2018 में Apple MacBook की सेल iPhone और iPad से भी ज्यादा बढ़ने के आसार: KGI




KGI के विश्लेषक Ming-Chi Kuo के अनुसार, 2018 में Apple MacBook की सेल iPhone और iPad से भी ज्यादा होने आसार बन रहे हैं।


KGI के विश्लेषक Ming-Chi Kuo के अनुसार, 2018 में Apple MacBook की सेल iPhone और iPad से भी ज्यादा होने आसार बन रहे हैं। इनका कहना है कि साल दर साल MacBook के शिपमेंट 13 फीसदी बढ़ रही है, और इस साल यह 16 फीसदी बढ़त के साथ देखी गई है। इसके अतिरिक्त अगर इस शिपमेंट की तुलना हम iPhone से करें तो यह महज 4-6 फीसदी ही बढ़ रही है, इसके अलावा iPad की अगर चर्चा करें तो यह लगभग 7-10 फीसदी ही देखी जा रही है।
हालाँकि अगर इनके वॉल्यूम की चर्चा करें तो एप्पल iPhone ने अभी भी अपने दबदबे को बनाया हुआ है। हालाँकि ग्रोथ परसेंटेज की अगर चर्चा करें तो एप्पल MacBook ने पिछले कुछ समय में अच्छी बढ़त दर्ज की है। ऐसा ही कुछ DigiTimes की रिपोर्ट भी कुछ ऐसा ही कहती है।
असल में, 27 मार्च को एप्पल शिकागो में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि अपने इस इवेंट में एप्पल की ओर से एक सस्ते MacBook Air को पेश किया जा सकता है, इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPads को भी लॉन्च कर सकती है।
शायद यही कारण है कि इसकी शिपमेंट में साल-दर-साल इस तरह की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आपको यह भी बता दें कि काफी समय से अपडेट न होने के बाद भी आज तक एप्पल की ओर यह सबसे लोकप्रिय लैपटॉप है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा इस लैपटॉप को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि सस्ता MacBook Air लगभग 799 डॉलर यानी लगभग Rs.51,995 में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसे 899 डॉलर यानी लगभग Rs.58,502 में भी लिया जा सकता है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस बार सामने आने वाला यह अपडेट लैपटॉप रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण