Posts

Showing posts from January, 2018

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण

झारखंड के कई जिलों में चंद्रग्रहण देखने के लिए स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई है। वहीं बिहार में बादल होने की वजह से चंद्र ग्रहण नहीं दिखा। झारखंढ के जमशेदपुर में शाम 5.58 पर चंद्रग्रहण दिखाई दिया। रांची में भी लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ ग्रहण आपको बता दें कि इस साल का पहला चंद्रग्रहण आज यानि कि 31 जनवरी को दिखाई दे रहा है। चंद्रग्रहण 2018 तीन रंगों में दिखाई दे रहा है। यह विभिन्न शहरों में विभिन्न समय पर दिखेगा। ऐसा पहली बार 35 सालों में हो रहा है जब चांद तीन रंगों में दिखाई दे रहा है। चंद्रग्रहण 2018 का समय भारत में 5:18 पर शुरू हो गया है। इसके बाद यह रात 8:41 मिनट तक रहेगा। गायत्री मंत्र का करें जाप- शास्त्रों के अनुसार, चंद्रग्रहण में किया जाने वाला जप, तप, पूजा आदि करने से पुण्य तो मिलता ही है। जातक के सभी पाप भी नष्ट हो जाते हैं। ग्रहण लगने पर किया जाने वाला दान सर्वोच्च माना जाता है। इससे कुंडली के कई दोष भी कटते हैं। वैसे तो चंद्रग्रहण राशियों के हिसाब से अलग-अलग प्रभाव डालेगा लेकिन इस दौरान गायत्री मंत्र जाप करते रहने से प्रत्येक राशि के सभी दोषों का निवारण हो जाएगा।

chandra grahan 2018: वाराणसी, रांची समेत इन शहरों में दिखा ग्रहण, यहां देखें LIVE

Image
chandra grahan 2018: वाराणसी, रांची समेत इन शहरों में दिखा ग्रहण chandra grahan 2018: वाराणसी, रांची समेत इन शहरों में दिखा ग्रहण, यहां देखें LIVE भारत सहित कई देशों में इस समय पूर्ण चंद्र ग्रहण देखा जा रहा है। भारत में यह ग्रहण शाम को 05.18 मिनट से दिखने लगा। वाराणसी, कानपुर, औरया, लखनऊ, जमशेदपुर, रांची, देवघर, जयपुर, चेन्नई सहित कई शहरों में लोगों ने चंद्रग्रहण देखा, वहीं बिहार के पटना और उत्तराखंड के देहरादून में बादल होने के कारण चंद्रग्रहण नहीं दिखाई दिया।  ऐसा पहली बार 35 सालों में हो रहा है जब चांद तीन रंगों में दिखाई दे रहा है, भारत में यह रात 8:41 मिनट तक रहेगा। pscp.tv/1LyGBRXzenkGN pic.twitter.com/WiuUkvY3e चंद्रग्रहण के समय माना जाता है कि किसी भी शुभ चीजों को नहीं छूना चाहिए। इसके अलावा भगवान की मूर्ति को भी नहीं छूना चाहिए। वहीं, चंद्र्ग्रहण के समय प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। चंद्रग्रहण भारत में कुछ जगह सबसे पहले दिखेगा। गायत्री मंत्र का करेँ जाप शास्त्रों के अनुसार, चंद्रग्रहण में किया जाने वाला जप, तप, पूजा आदि करने से पुण्य त

दिल्ली NCR सहित पूरे उत्तर भारत में आये 6.2 के भूकंप के झटके

Image
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर महसूस किये गये। पंजाब, हरियाणा, पुंछ और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है।   

पंकज उधास का गजलों के कार्यक्रम का मुजफ्फरपुर में हुआ सफ़ल आयोजन

Image
बिहार सरकार के द्वारा दहेज़ प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुज़फ्फरपुर के ऑडिटोरियम में दिनांक 28 जनवरी 2018 को ग़ज़ल सम्राट पद्मश्री से सम्मानित श्री पंकज उधास जी का कार्यक्रम 'ग़ज़लों की महफ़िल' शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। बनारस की अलका रॉय ने अपनी सुरीली आवाज से मंच का संचालन किया। अलका की आवाज ने सभी दर्शको का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को फीनिक्स इवेंट एण्ड वेडिंग प्लानर, जेके रेसिडेंसिअल, क्रिएटिव अड्डा और मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी क्लब ने मिलकर प्रयोजित किया था। बता दे की बिहार सरकार ने दहेज़ प्रथा और बाल विवाह के ख़िलाफ़ मुहीम छेड़ी है, सरकर ने लोगो को जागरूक करने के लिए अपनी LED TV वाली गाड़ी भी निकली है। साथ ही साथ सरकार ने मानव श्रृंखला का का भी कार्यक्रम आयोजित किया था।

दिनेश नंदन सहाय का हुआ निधन।

Image
अभी अभी त्रिपुरा के पूर्व एवं छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय का निधन हो गया। वो 82 साल के थे। आइये जानते है उनके बारे में संक्षिप्त रूप में। दिनेश नंदन सहाय (जन्म 2 फरवरी 1936) त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल थे। इनका जन्म मधेपुर, बिहार में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। इनकी माता का नाम किशोरी देवी और पिता का नाम देव नंदन सहाय है। इनका पालन पोषण पटना में हुआ था। इन्होंने इंग्लिश में अपना एम ए पूरा कर एच डी कॉलेज, अरह में प्रवक्ता के रूप में अपना करियर प्रारम्भ किया और इसके बाद सन् 1960 में भारतीय पुलिस से जुड़ गए। इन्होंने मंजू सहाय से शादी की तथा इनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। सेवा निवृत्ति के बाद ये समता पार्टी से जुड़ गए।ये छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल थे, 2000 से 2003 के दौरान। ये सन् 2003 में त्रिपुरा के राज्यपाल बने।

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सिनेमा हॉल में हुई बमबारी

Image
बिहार में 'पद्मावत' दिखा रहे सिनेमा हॉल पर पेट्रोल बम से हमला, भाग खड़ी हुई पुलिस Publish Date:Sun, 28 Jan 2018 बिहार में 'पद्मावत' दिखा रहे एक सिनेमा हॉल पर अपराधियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी भी जान बचाकर भागे। काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। ... मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावत' को लेकर विवाद थम नहीं रहा। मुजफ्फरपुर में फिल्म दिखा रहे मोतीझील स्थित श्याम सिनेमा हॉल पर रविवार की रात कुछ लोगों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। इससे काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। मौके पर पहले से मौजूद पुलिसकर्मी भी इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के मद्देनजर हॉल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जानकारी के अनुसार फिल्‍म का विरोध कर रहे लोगों ने मोतीझील ओवरब्रिज के ऊपर से चार पेट्रोल बम से हॉल पर हमला कर दिया। एक बम गेट के समीप व दूसरा परिसर में गिरा। जोरदार आवाज होने के बाद लोग जान बचाने को भागने लगे। इधर, सिनेमा देख रहे

पद्मावत पर बोले गिरिराज सिंह – हिम्मत हो तो मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाकर दिखाएं उनका चरित्र

Image
'पद्मावत' का आग है कि बुझने का नाम ही नहीं ले रहा है। फ़िल्म तो रिलीज़ हो गई पर इसका विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा ख़बर है की भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि- ‘जब राजस्थान में पद्मावत की शूटिंग हो रही थी तब भंसाली ने क्यों नहीं इसे बंद किया। गांधी जी पर फिल्म बने और उनको कथक, भांगड़ा में दिखाया जाए तो मैं माफ नहीं करूंगा।’ केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि क्या किसी में हिम्मत है कि मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाकर उनका चरित्र दिखाए? Jab Rajasthan me #Padmaavat ki shooting ho rhi thi tab Bhansali ne kyon nahi ise band kiya.Gandhi ji par film bane or unko katthak or bhangra mein dikhaye to main maaf nahi karunga.Kya himmat hai kisi ko ki Mohd. Saheb par film banake unka charitra dikhaye:Union Min Giriraj Singh  pic.twitter.com/WVSYkYmgva — ANI (@ANI) January 28, 2018 आपको बता दें कि पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज हो गई लेकिन इसके बाद भी लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। बता दें कि चार भाजपा शासित राज्य राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में सुप्रीम कोर्

69वां गणतंत्र दिवस: राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने फहराया तिरंगा, CM नीतीश भी मौजूद

Image
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सामाजिक कुरीतियों नशा, बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति जागरूक होने पर बल देते हुये आज कहा कि इसके बिना विकास कार्यों का शत-प्रतिशत लाभ समाज को नहीं मिल पाएगा। श्री मलिक ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि समाज को विकास कायोर्ं का शत-प्रतिशत लाभ तबतक नहीं मिलता जबतक कि समाज व्याप्त कुरीतियों के प्रति जागरूक न हो। इसलिए, समाज सुधार के कार्यक्रमों को भी पूरी तत्परता के साथ लागू किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज की अधिकांश कुरीतियों से सबसे अधिक महिलायें प्रभावित होती हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने 02 अक्टूबर 2017 से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए सशक्त अभियान शुरू किया है। राज्यपाल ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा कि खिलाफ सशक्त कानून होने के बावजूद समाज में ये दोनों कुरीतियां विद्यमान हैं इसलिए इनके विरुद्ध सबके सहयोग से सामाजिक अभियान चलाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खात्मे के लिए चलाये गये अभियान के माध्यम से

भोजपुरी का मजाक उड़ाकर मुसीबत में फंसा ये एक्टर, FIR कराएंगे मनोज तिवारी

Image
सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ को उनकी अपकमिंग फिल्म अय्यारी की रिलीज को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। दूसरी तरफ भोजपुरी का मजाक उड़ाए जाने के मामले में वो लगातार फंसते ही जा रहे हैं। जी हां, खबरों की माने तो बीजेपी लीडर और भोजपुरी एक्टर जल्द ही सिद्धार्थ के खिलाफ FIR कराने जा रहे हैं। क्या बोले मनोज तिवारी... हाल ही में हुए के इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, "मैं एक्टर का ऐसा बयान सुनकर हैरान हो गया था। 22 करोड़ लोगों की भाषा के बारे में ऐसी बातें कहना आपत्तिजनक है। ये उनका अपमान है। मैं इसका खंडन करता हूं। हमें सभी भाषाओं की इज्जत करनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि, "सिद्धार्थ ने सभी का दिल दुखाया है। लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। कल तक एक्टर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो जाएंगी। पटना, बनारस, कोलकाता और मुम्बई से कई लोग उनके खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।" बता दें कि मनोज तिवारी से पहले बिहार की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा को ट्विटर पर जमकर लताड़ लगाई थी। जिसके बाद लोगों ने उनका सपोर्ट किया था।

झारखंड: जमशेदपुर के प्रो. दिगंबर हांदसा को मिला पद्मश्री सम्मान

Image
विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाओं और उल्लेखनीय कार्यों के लिए  दिए जाने वाले पद्म सम्मान का ऐलान कर दिया  गया है। इनमें जमशेदपुर के संताली भाषा के विद्वान प्रो. दिगंबर हांदसा को पद्मश्री सम्मान मिला है। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. हांदसा को यह सम्मान मिला है। उन्होंने भारतीय संविधान का संताली भाषा में अनुवाद करने के साथ ही कई पुस्तकें भी लिखीं हैं। अभी बहुत कुछ करना है :  पद्मश्री सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी संताली भाषा के लिए बहुत कुछ करना है। यह एक पड़ाव है। सम्मान मिलने की घोषणा सुनकर अच्छा लग रहा है और यह खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे उन्हें इसकी जानकारी मिल गई थी। यह बात उन्होंने अपने परिवार के लोगों को भी बताई। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पार्वती हांसदा की मृत्यु कई साल पहले हो गई थी। परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटी तुलसी हांदसा की मृत्यु हो चुकी है। बड़े बेटे का नाम पूरन हांसदा है, जिनका पेट्रोल पम्प है। छोटा बेटा कुंवर हांसदा मुम्बई में इंजीनियर है। अन्य बेटियों के नाम सरोजनी हांसदा और म

गणतंत्र दिवस: सीएम बोले, विकास की मजबूत लकीर में हमारी सरकार सफल

Image
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य की जनता के सकारात्मक सहयोग से विकास की एक मजबूत लकीर खींचने में हमारी सरकार सफल हुई है। मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर झारखंड की उपराजधनी दुमका में झंडोतोलन के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की चर्चा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस बात का दावा पूरे विश्वास के साथ कर सकता हूँ कि जिन उम्मीदों एवं अपेक्षाओं के साथ राज्य की जनता ने हमें सत्ता सौपी थी,उन अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में हमारी सरकार मजबूत एवं ईमानदार प्रयास कर रही है।झारखंड के माहौल बदल गया है। संताल परगना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संताल परगना कभी विकास के दौड़ में पीछे राह गया था,आज राज्य के विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना के विकास के लिए केंद्र सरकार का भी सहयोग मिल रहा है।हाल में ही संताल परगना की जनता को समर्पित 3000 करोड़ की लोक कल्याणकारी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद एक प्रमुख चुनौती रहा है

महेंद्र सिंह धोनी और पंकज आडवाणी को पद्म सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

Image
चित्र साभार: PTI नई दिल्ली: 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले शख्सियतों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इन दोनों के अलावा 12 और शख्सियतों को पद्म पुरस्कार दिए गए हैं. इसके अलावा कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, लोक मामलों, सिविल सेवाओं, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में ये पुरस्कार दिये जाते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए 15,700 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से सरकार ने ज्यादातर गुमनाम नायकों को पुरस्कृत किया है. पद्म श्री 2017 से ये हुए सम्मानित अरविंद गुप्ता (Arvind Gupta) - साहित्य और शिक्षा (सस्ती शिक्षा) लक्ष्मीकुट्टी (Lakshmikutty ) - चिकित्सा (सांप काटने) भज्जू श्याम (Bhajju Shyam) - कला (चित्रकला - गोंड कला) सुधांशु बिस्वास (Sudhanshu Biswas) - सोशल सर्विस एमआर राजगोपाल (MR Rajagopal)

पेनकिलर कॉम्बिफ्लेम के लिए पैदा हुई मुश्किल, बाजार से कुछ खेप वापस ली गई

Image
नई दिल्ली: लोकप्रिय दर्द निवारक कॉम्बिफ्लेम की कई खेप भारतीय बाजारों से वापस ली जा रही है, क्योंकि देश के दवा मानक नियंत्रक संगठन ने इन बैचों की दवा को निम्न गुणवत्ता का पाया है। इस दवा की निर्माता फ्रांसिसी कंपनी सनोफी की स्थानीय इकाई ने इसकी जानकारी दी है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने अपने वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस में कहा है कि कॉम्बिफ्लेम के कुछ बैच स्तरीय गुणवत्ता के नहीं पाए गए क्योंकि यह डिसइंटीग्रेशन टेस्ट में नाकाम रहा। डिसइंटीग्रेशन टेस्ट का उपयोग किसी टैबलेट या कैप्सूल के मानव शरीर में पहुंचकर टूटने के समय को मापने के लिए होता है। इस टेस्ट का इस्तेमाल औषधि निर्माण के क्षेत्र में गुणवत्ता मापने में किया जाता है। कॉम्बिफ्लेम पैरासिटामोल और आईबूप्रोफेन का कॉम्बिनेशन है और यह भारत में सनोफी के पांच सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है। सीडीएससीओ ने कॉम्बिफ्लेम के जिन बैचों को निम्न क्वालिटी का माना है, वे जून, 2015 और जुलाई, 2015 में तैयार किए गए थे और इन पर क्रमश: मई, 2018 और जून, 2018 की एक्सपायरी डेट अंकित है। सनोफी की एक प्रवक्ता ने सम

Padmavat Review: अगर आप भंसाली के फैन हैं, कुछ खूबसूरत देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को देखें. फिल्म कहीं-कहीं स्लो है लेकिन इसमें ना कुछ विवादित है और ना ही आपत्तिजनक.

Image
Padmavat Review: अगर आप भंसाली के फैन हैं, कुछ खूबसूरत देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को देखें. फिल्म कहीं-कहीं स्लो है लेकिन इसमें ना कुछ विवादित है और ना ही आपत्तिजनक. स्टार कास्ट: दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, जिम सरभ, रज़ा मुराद, अनुप्रिया गोयंका डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली रेटिंग: 3.5 'एक जंग हुस्न के नाम...' ये इस फिल्म का एक डायलॉग है और पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है. ये जंग रानी पद्मावती को पाने के लिए सनकी, पागल सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी शुरू करता है. इस फिल्म में जंग सिर्फ राजपूतों और खिलजियों के बीच नहीं होती बल्कि हर किरदार एक जंग लड़ रहा होता है. पद्मावती अपनी मर्यादा बचाने की जंग लड़ती हैं, राजा रतन सिंह चित्तौड़ और राजपूतों की आन-बान और शान के लिए लड़ रहे होते हैं. खिलजी की पत्नी मेहरून्निसा अपने ही पति से लड़ती है. इस फिल्म को लेकर उपजे विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम बदलने और डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा था. फिल्म शुरू होने से पहले ही ये डिस्कलेमर आता है कि कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है और ये फिल्म कहीं से भी सती प्रथा को बढ़ावा न

आज से रिलीज़ हों रही है पद्मावत, करणी सेना ने बुलाया देशव्यापी बंद।

Image
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' तमाम विवाद, विरोध, धमकी, तोड़फोड और आगजनी के बीच गुरुवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में ये फिल्म देश भर के 4500 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही उत्पात मचाए करणी सेना ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है. विरोध के चलते सुरक्षा के इंतजाम वहीं पुलिस और प्रशासन ने फिल्म की रिलीज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राजधानी दिल्ली में थिएटरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है. फिल्म को लेकर उत्साहित हैं दीपिका 24 जनवरी को पूरे देश में इस फिल्म के पेड प्रिव्यू के शोज भी रखे गए. जिसे देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म की काफी सराहना करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा. फिल्म में का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीपिक

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष

Image
Raftaar News 24|| News Desk हम साल के पहले महीने में हैं और सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय घटनाओं में से एक जो है वह है हमारा गणतंत्र दिवस। लेकिन एक और महत्वपूर्ण दिन इसी महीनेमें आता है, जो है राष्ट्रीय मतदाता दिवस। यह भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन का उद्देश युवा भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत सरकार ने २०११ साल से हर साल २५ जनवरी को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” ​​के रूप में मनाने का फैसला किया। २५ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि २५ जनवरी १९५० को, हम गणतंत्र राष्ट्र बनने के एक दिन पहले; चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। हम २०११ से यह दिन मना रहें है| राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विचार एक आम वोटर कैप्टन चाँद ने साल २०१० में दिया था। चुनाव आयोग ने सुझाव स्वीकार किया और इसमें सुधार करके २५ जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस शुरू किया| २०११ में यह पहिली बार मनाया गया, इस साल हम ८ वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनायेंगे| पहले मतदाता की पात्रता आयु २१ वर्ष थी, लेकिन १९८८ में इसे १८ साल तक घटा दिया गया

लूट के विरोध में पूर्णतः बंद रहा सरैया बाजार

Image
सोमवार को डिशटीवी दुकान संचालक से हुई छह लाख की लूट जिसमे स्थानीय लोगो द्वारा एक लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया इसके बाद भी अभीतक पैसे की बरामदगी नही होने के विरुद्ध व्यवसायी संघ के आहवाहन पर पूरा बाजार बंद रहा। बंद से यातायात तथा दवा दुकानों को अलग रखा गया था। सभी दुकानदार फुटपाथ से लेकर बड़े दुकान तक सभी ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखकर धरने पर बैठकर तीन दिनों के अंदर लुटे गये पैसे की बरामदगी की मांग की। तीन दिनों के अंदर पैसे की बरामदगी नही होने पर अनिश्चितकालीन बंदी के साथ अनिश्चित काल के लिए सड़क को जाम किया जएगा साथ ही पीड़ित दुकानदार का पिछले डेढ़ साल से जिलाधिकारी के यहाँ शस्त्र अनुज्ञप्ति का अदेवन दिए हुए है जो अभीतक लंबित है उन्हें जल्द शस्त्र का अनुज्ञप्ति प्रदान किया जाए।व्यवसायी संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि अपनी मांग पत्र के साथ आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से भी मिले।

बिहार के 17 पुलिसकर्मी को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल

Image
पटना विजिलेंस के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, इंस्पेक्टर ललित विजय तिवारी, संजीव कुमार, विजय कुमार, एएसआई पिंटू कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह राष्ट्रपति पुलिस मेडल से होंगे सम्मानित, बिहार के 17 पुलिसकर्मी को मिलेगा राष्ट्रपति मेडल

ऑस्कर 2018: इन बॉलीवुड स्टार्स की विदेशों में धूम, OSCAR में फिल्में हुई नॉमिनेट

Image
भारतीय एक्टर अली फजल की भूमिका वाली फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' को 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो नामांकन और अनुपम खेर की भूमिका वाली 'द बिग सिक' को एक श्रेणी में नामांकन मिला है, जबकि फैंटेसी फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' को सर्वाधिक 13 नामांकन हासिल हुए हैं। 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' रानी विक्टोरिया और उनके भारतीय नौकर अब्दुल करीम के बीच एक अनोखे संबंधों के बारे में है। इस फिल्म के पास सर्वश्रेष्ठ कास्ट्यूम डिजाइन एवं मेकअप तथा हेयरस्टाइलिंग की श्रेणी में पुरुस्कार जीतने का मौका है। फिल्म में अली ने अब्दुल का किरदार निभाया है, जबकि रानी विक्टोरिया का किरदार हॉलीवुड की वयोवृद्ध अभिनेत्री जूडी डेंच ने निभाया है। अनुमप की 'द बिग सिक' को लेखन (मौलिक पटकथा) श्रेणी में नामांकन मिला है, जिसे पाकिस्तानी मूल के कुमैल नानजियानी और एमिली वी. गॉर्डन ने लिखा है। 'द शेप ऑफ वाटर' बाल्टीमोर में 1962 में एक गोपनीय, उच्च सुरक्षा वाली सरकारी प्रयोगशाला में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली एक गूंगी महिला और एक जलीय राक्षस के बीच की प्रेम कहानी है। बेस्ट

लालू फिर दोषी 2:30 बजे होगा सज़ा का ऐलान

Image
लालू यादव समेत 12 लोग दोषी करार किए गए, तीसरे केस में भी दोषी पाए गए लालू यादव , तीसरी बार लालू यादव दोषी पाए गए। लालू प्रसाद यादव   की सज़ा पर बहस पूरी हुई, आज ही हो सकता है सज़ा का ऐलान। #Patna-  कानून व्यवस्था को लेकर राजपाल से मिले तेजस्वी यादव..। #Patna- बिहार की जनता को पता है की लालू जी को जबरदस्ती फंसाया गया- तेजस्वी यादव #Patna- जनता की अदालत में जाएंगे और जनता की अदालत में लालू निर्दोष है - तेजस्वी... @YouthRjd @laluprasadrjd @yadavtejashwi #Ranchi- चाईबासा मामले में लालू के साथ जगन्नाथ मिश्र भी दोषी करार... @laluprasadrjd @yadavtejashwi #Patna- जनता की अदालत में जाएंगे और जनता की अदालत में लालू निर्दोष है - तेजस्वी... @YouthRjd @laluprasadrjd लालू यादव की सज़ा पर बहस खत्म, आज दोपहर 2.30 बजे आएगा सज़ा पर फैसला #LaluPrasadYadav @laluprasadrjd Courtesy @Zee Hindustan @Zee Bihar Jharkhand

whatsapp ने लॉन्च किया अपना नया app Whatsapp Business

Image
Whatsapp ने लॉन्च किया अपना नया एप Whatsapp Business  Raftaar News 24 BJ || Tech News व्हाट्सऐप फॉर बिज़नेस ऐप भारत में लॉन्च हो गया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग इस ऐप को छोटे और मध्यम बिजनेस को ध्यान रखकर डिजाइन किया है। व्हाट्सऐप बिज़नेस ऐप काफी समय से अपने फीचर्स को लेकर सुर्खियों में था। कंपनी काफी समय से इस ऐप पर काम कर रही थी और आखिरकार इस ऐप को भारत समेत इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इस ऐप के फीचर्स को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, लेकिन बहुत कम लोग इस ऐप के एक्चुअल फीचर्स और टूल्स के बारे में जानते हैं। आइए जानते हैं इस ऐप से जुड़ी जरूरी बातें। whatsapp-business-app-launched-india कंपनी ने वॉट्सएप बिजनेस ऐप को बिजनेस और क्लाइंट को जोड़े रखरने और आसान कम्यूनिकेशन के लिए डिजाइन किया है। वॉट्सएप ने इस ऐप के लिए BookMyShow, Netflix और MakeMyTrip के साथ साझेदारी की है। अगर आपके पास आप अपने पर्सनल नंबर से वॉट्सएप चला रहे हैं और बिजनेस के लिए वॉट्सएप बिजनेस ऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ऐसा कर सकते ह

चारा घोटाला: चाइबासा कोषागार से अवैध निकासी के आरोप में लालू पर आज फैसला सुनाएगी रांची कोर्ट

Image
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में लालू यादव पहले ही सजा काट रहे हैं और आज चारा घोटाले के चाईबासा कोषागार मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है. करीब 950 करोड़ के चारा घोटाले से जुड़े तीसरे मामले में आज रांची में सीबीआई की अदालत अपना फैसला सुनाएगी. आपको बता दें लालू यादव इस महाघोटाले से जुड़े देवघर कोषागार मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में साढ़े तीन साल की सजा काट रहे हैं. चारा घोटाले के जिस मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी वो मामला 1990 के दशक में चाइबासा ट्रेजरी से कथित तौर पर 35.62 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने से जुड़ा है. उस वक्त लालू अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे. चाईबासा मामले में अदालत ने अपना फैसला 10 जनवरी को सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एस एस प्रसाद इस मामले में आज फैसला सुनाएंगे. कल भी लालू रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए थे. चारा घोटाले से जुड़े जिस मामले में कल

अहमदाबाद: करणी सेना के 2000 लोगों का मॉल में उत्पात, 50 वाहन आग के हवाले

Image
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के विरोध में गुजरात में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के एक मॉल के पास कर्णी सेना के सदस्यों ने मॉल में ही आग लगा दी. बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. आग की चपेट में मॉल और आसपास की दुकानें भी आ गईं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मॉल में आगजनी करने वालों की भीड़ में करीब 2 हजार तक लोग शामिल थे. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक कर्णी सेना के सदस्यों ने पूरा इलाका जाम करके रखा था. इन्होंने मॉल और इसके आस-पास की दुकानों के साथ ही वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ गए. हिमालयन मॉल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा है कि उन्होंने मॉल के बाहर पहले ही एक बोर्ड में यह लिखकर टंगवा दिया था कि यहां पद्मावत फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद मॉल को तबाह कर दिया गया.

BN College में श्रद्धा के नाम पर हुआ गन्दा नाच, प्रसाशन और पुलिस बनी रही मूकदर्शक

Image
सरस्वती पूजा के नाम पर पटना के BN कॉलेज में रात भर हुआ 'नंगा नाच', देखती रही पुलिस और झूमते रहे छात्र जानकारी के अनुसार, सोमवार को सरस्वती पूजा थी। इसी को लेकर बीएन कॉलेज के मेन हॉस्टल में भी मां सरस्वती की पूजा की गई। वहीं हॉस्टल के छात्रों ने हर बार की तरह सोमवार की रात भी कन्या-बालाओं का नाच करवाया। इतना ही नहीं बल्कि नाच के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। #patna #BNcollege

सरस्वती पूजा की मनमोहन वीडियो देखें।

Image

दिन भर की खास खबरे एक नज़र में।

◆दिन भर की खास खबरे। ★नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुबह से लेकर शाम तक दिल्ली के माहौल में कई उथल- पुथल होती हैं जिसका असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है। ऐसी हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़िए दिल्ली की 10 बड़ी खबरें। ●सिसोदिया ने जनता के नाम लिखा खत, कहा- BJP ने दिल्ली को चुनाव में धकेला आप ने पार्टी के 20 विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ते हुये दिल्ली की 20 सीटों पर उपचुनाव को ही अब एकमात्र विकल्प बताया है। आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज जनता के नाम ‘खुला पत्र’ लिखकर इस प्रकरण पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया। ●गुजरात धमाके का आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार, सिमी- IM को फिर से करना चाहता था ऐक्टिव दिल्ली पुलिस ने आज एक इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर बताया जा रहा है। अब्दुल 2008 के गुजरात सीरियल ब्लास्ट में शामिल था। साथ ही 2006 के मुंबई ट्रेन धमाके में भी उसका नाम शामिल है। ●बवाना अग्निकांड में बड़ा खुलासा- मालिक लॉक करवा देता था फैक्ट्री का गेट बवाना अग्निकांड में

बिहार से जुड़ी अब तक की प्रमुख खबरे एक नजर में

Image
★11 बजे तक की प्रमुख हेडलाइंस ______________________ ◆Nawada- सरस्वती पूजा को लेकर रजौली के श्रृंगीऋषि पहाड़ पर लगा मेला करीब 5000 श्रद्धालुओं ने पहाड़ पर चढ़ कर की पूजा-अर्चना ◆Patna- पूरे शहर में सरस्वती पूजा पूजन सामग्री और फूल दुकानों पर भक्तों की उमड़ी भीड़ ◆Patna-इग्नू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित 23 जनवरी से 16 फरवरी के बीच कर सकेंगे आवेदन सत्र- 2018 में PHD और एमफिल में होगा नामांकन नियमित मोड में नामांकन को लेकर जारी की गई अधिसूचना ◆Vaishali- घर में रखे नगदी और गहने की चोरी 3 लाख से ज्यादा की नगदी और गहने की हुई चोरी नगर थाना के जरूआ गांव की वारदात ◆Bagha- श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी, एक की मौत हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल मोतिहारी से त्रिवेणी संगम जा रहे थे सभी लोग सभी घायलों को हरनातांड PHC में कराया गया भर्ती बगहा-वाल्मीकिनगर पथ के नौरंगिया में हादसा ◆इलाहाबादः बसंत पंचमी के मौके पर त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी #Allahabad ◆Barh- भूमि विवाद में 4 लोग गिरफ्तार बाढ़ थाने के गोविंदपुर गांव का मामला ◆Barh-

गजब! यहां बसंत पंचमी में मां शारदे नहीं बल्कि मां काली की पूजा की जाती है।

Image
•By Anurag Shrivastava गजब! यहां बसंत पंचमी में मां शारदे नहीं बल्कि मां काली की पूजा की जाती है। शक्तिपीठ के रूप में विख्यात हैं बांका जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित लखपुरा गांव में स्थित मां काली का मंदिर। दरअसल हर साल बसंत पंचमी को लखपुरा गांव में मां काली की भव्य अनुष्ठान पूजा आयोजित की जाती है। जिसे वार्षिक भंडारा पूजा कहा जाता है। यहां हर वर्ष माघ माह में आयोजित होने वाले भंडारा पूजा में बिहार समेत दूर दराज के श्रद्धालु भी बड़े पैमाने पर उमड़ते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी की सुबह मंगलवार को बांका के बाराहाट प्रखंड स्थित लखपुरा गांव में मां काली की भव्य अनुष्ठान पूजा आयोजित की जा रही है। इस पूजा को वार्षिक भंडारा पूजा कहा जाता है। इस दौरान मां के दर्शन करने वालों की भीड़ लगातार दो दिनों तक उमड़ती रहती है। मंगलवार को लखपुरा काली मंदिर का भंडारा पूजा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। कई प्रकार के कष्टों से पीड़ित लोग मां काली के आगे माथा टेक कर आशीर्वाद लेने आते हैं। भंडारा पूजा के दूसरे दिन मंदिर के पुजारी के माध्यम से कष्टि(पीड़ितों) को माता का प्रसाद वितरण कि

बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल

Image
बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है? आज माता सरस्वती जी की आराधना का दिन है। वो हमें शिक्षा प्रदान करती है। इंसान के लिए  शिक्षा विकास की आधार होती है लेकिन ये हमारे देश की बदकिस्मती है कि मोबाइल और कंप्यूटर के इक्कीसवी सदी में भी हमारे देश की कुछ आबादी शिक्षा के बुनियादी अधिकारों से वंचित है। सरकारी आंकड़ो के हिसाब से भारत में साक्षरता दर महज 74 प्रतिशत है जिसका मतलब है कि आज भी हमारे समाज का हर चौथा व्यक्ति अशिक्षित है। आज के युग में शिक्षा के बिना देश के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना करना भी बेईमानी होगी। अगर बिहार की बात करे तो बिहार में शिक्षा का हाल और भी बुरा है। देश में साक्षरता दर में सबसे अंतिम पायदान पर बिहार का स्थान है और साक्षरता दर महज 63 प्रतिशत है। एक सवाल ये भी है कि राज्य सरकार जिस निष्ठा से गाँधी जी के चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी मानाने में प्रतिबद्ध है अगर उसी निष्ठा और संकल्प के साथ शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार करने की कवायद होती तो स्थिति कुछ बेहतर होती है। शिक्षा का बजट भले ही बदल गया हो लेकिन जमीन की हकीकत नहीं बदल पायी। आज भी बिहार का शिक्षा प्रणाली वही