Posts

Showing posts from April, 2017

रस्सी जल गयी पर बल नही गया

Image
रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं गई। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए शहीद कैप्टन आयुष यादव के पड़ोसी की टिप्पणी जबरदस्त नाराजगी का इजहार है। श्रीनगर के कुपवाड़ा में कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के बहादुर बेटे कैप्टन आयुष यादव के घर सांत्वना देने गए अखिलेश यादव और उनके समर्थकों के अभद्र रवैये से शहीद के माता-पिता के साथ-साथ रिश्तेदार और पड़ोसी भी नाराज हैं। सभी का कहना है कि अखिलेश यदि दुखी परिवार को ढांढस बंधाने आए थे तो अकेले आते। हुल्लड़बाज समर्थकों को लेकर आने की क्या जरूरत थी। इसके अलावा अखिलेश को खुद भी मर्यादित आचरण करना चाहिए था। शहीद के घर में बैठकर खुद को वीवीआईपी जैसा ट्रीट कराने की उनकी इच्छा ओछापन जाहिर करती है। इसके अलावा अखिलेश द्वारा फौजी अफसरों का सम्मान नहीं करना भी आयुष के परिजनों को नागवार गुजरा। पांच मिनट भी इंतजार करना अखिलेश को मंजूर नहीं था शुक्रवार को लालबंगला स्थित डिफेंस कॉलोनी में शहीद कैप्टन आयुष यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ग्राउंड फ्लोर के कमरे में बैठा दिया गया। आयुष के पापा अमरकांत और मम्मी सरला ऊपरी

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, लातेहार-गढ़वा को मिलेगा लाभ

उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, लातेहार-गढ़वा को मिलेगा लाभ रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लगभग 40 वर्षों से लंबित उत्तर कोयल जलाशय परियोजना को शुरू करने पर अपनी मंजूरी दे दी. इस परियोजना के लिए भारत सरकार राशि देगी. आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में इससे संबंधित निर्णय लिया गया. राज्य सरकार के प्रयास से इस परियोजना के संदर्भ में पीएमओ और नीति आयोग की बैठक में भी चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस परियोजना के शुरू हो जाने से बड़े भूभाग को सिंचाई के लिए पानी मिल पायेगा और पलामू में होनेवाली पानी की समस्या से काफी हद तक निजात पायी जा सकती है. इस परियोजना के तहत पलामू टाइगर रिजर्व की 1007.29 हेक्टेयर वन भूमि अभयोजन किया जायेगा. इससे आबादी प्रभावित नहीं होगी.  बोर्ड की बैठक में जंगली हाथियों से होने वाले जान-माल की क्षति को कम करने के लिए वनरोपण के तहत बांस रोपण को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह काम निकटवर्ती गांव के लोगों को देने का निर्णय लिया. हाथी से होने वाली क्षति की मुआवजा राशि बढ़ा

सुकमा नक्सली हमला : जिन्होंने देश के लिए दी कुर्बानी, अब उन्हें दो गज जमीन मयस्सर भी नहीं

Image
ब क्सर :  देश की रक्षा के लिए गोलियां खाने के बावजूद वीर के मन में सिर्फ एक ख्याल था कि भारत मां का कोई और लाल देश के दुश्मनों की गोलियों का शिकार न हो जाये. इसलिए घायल होने के बावजूद उन्होंने अपनी राइफल से अंधाधुंध फायर करते हुए नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया. ऐसा करके अभय मिश्रा ने देश के साथ-साथ अपने गांव का नाम भी रोशन किया. लेकिन, तिरंगे में लिपटा शहीद का शव जब खुद के गांव पहुंचा, तो जिला प्रशासन ने यह कह कर दो गज जमीन देने से इनकार कर दिया कि सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं है. कांस्टेबल, अभय मिश्रा उन 26 सीआरपीएफ जवानों में थे, जिनकी जान सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में चली गयी. भोजपुर जिले में एक गांव है, तुलसी. शहीद जवान यहीं के रहने वाले थे. मंगलवार को उनका शव गांव लाया गया. यहां शहीद के परिजनों और गांव वालों को इच्छा थी कि गांव में मौजूद सरकारी जमीन पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाये. इसके लिए जगदीशपुर एसडीओ से जमीन मांगा गया. लेकिन, एसडीओ ने नियमों का हवाला देकर, जमीन देने से इनकार कर दिया. बाद में गांव के ही एक शख्स ने जमीन दान की तब, शहीद का अंतिम संस्का

राजद विधायक पर जानलेवा हमला, गोलीबारी में बाल-बाल बचे सुरेंद्र यादव बाल बाल बचे

Image
गया मे लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है और पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण करने पर असफ़ल साबित हो रही है अपराधी दिन पर दिन जुर्म किये जा रहे है  इसके बावजूद पुलिस मात्र मूकदर्शक बनी बैठी है। इसी क्रम में बेलागंज के राजद MLA डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के क़ाफ़िले पर सड़क लुटेरों ने हमला कर दिया। यह वारदात रविवार की देर रात हुई। हालांकि इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ रविवार की देर रात राजद के दबंग विधायक माने जाने वाले बेलागंज विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव बेलागंज थाना क्षेत्र के योगिया सिमरा गांव में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान जब वे श्रीपुर बाग़ीचा के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से कुछ अपराधी पेड़ गिरा कर मोटरसाइकिल सवारों के साथ लूटपाट कर रहे थे। जैसे ही विधायक डॉ. यादव का क़ाफ़िला वहां पहुंचा अपराधियों ने उनके वाहन को रोकने की कोशिश की। जैसे ही विधायक अपनी गाड़ी से बाहर निकले, उन्हें देख अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर फ़ायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में विधायक बाल-बाल बच गए। इस दौरान विधायक के बॉडीगार्डों ने जवाबी फायरिंग भी की। हालांकि लुटेरे

बस चंद हफ्ते और मुज़फ़्फ़रपुर में चालू होगा Cinepolis ग्रैंड मॉल.

Image
सही पढ़ा आपने  बस चंद हफ्ते और मुज़फ़्फ़रपुर में चालू होगा Cinepolis ग्रैंड मॉल, मुज़फ़्फ़रपुर मे.

अडाणी पावर प्लांट के ख़िलाफ आमरण अनशन पर बैठे विधायक प्रदीप यादव गिरफ़्तार

Image
गोड्डा :   अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज सुबह चार बजकर  पचास मिनट पर प्रदीप यादव की गिरफ्तारी हुई है. गौरतलब है कि प्रदीप यादव  पिछले सात दिनों से सत्याग्रह पर बैठे थे. अडाणी पावर प्लांट के विरोध में प्रदीप यादव सत्याग्रह कर रहे थे. कल उनके खराब स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जतायी थी. प्रदीप यादव को सुबह 4.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी बबन सिंह और एसडीओ सौरभ सिन्हा द्वारा किया गया. गिरफ्तारी के बाद गोड्डा सीजेएम के प्रोफेसर कॉलनी स्थित आवासीय कार्यालय लाया गया.इस दौरान सीजेएम के आवासीय कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. हालांकि बाद में कोर्ट में पेशी की गयी. जहां उन्हें गोड्डा जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. गौरतलब है कि प्रदीप यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. इस बीच एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें मेडिकल और वरीय पदधकारी के निर्देश पर तय किया जायेगा कि उन्हें कहा  रखा जायेगा.विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि गिरफ्तार हो जाने के बाद आज

मुजफ्फ़रपुर मे मरीज कि मौत़ पर बवाल एन एच जाम

Image
मुजफ्फरपुर में मरीज की मौत के बाद ग्रामीण व जूनियर डॉक्टर भिड़े, उपद्रव, आगजनी, फायरिंग, नेशनल हाइवे जाम 21 April, 2017 01:54 pm मुजफ्फरपुर :  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित सबसे बड़े स्वास्थ्य केंद्र श्री कृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा हड़ताल कर देने से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित हो गयी है. जानकारी के मुताबिक देर रात मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने हड़ताल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है और गुस्साये जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल के तीन एंबुलेंसों में आग लगा दिया है. सूचना के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस पहुंच चुकी है.  स्थानीय लोगों की मानें तो डॉक्टरों ने नेशनल हाइवे 77 को जाम कर दिया, उसके बाद आस-पास के ग्रामीण भड़क गये और डॉक्टरों के खिलाफ वह भी सड़क पर उतर गये. बताया जा रहा है कि घटना की कवर करने गये मीडियाकर्मियों को भी डॉक्टर निशाना बना रहे हैं. मरीज की मौत के बाद हंगामा शुरू हुआ और उसके बाद मारपीट और फायरिंग भी की खबर मिल रही है. डॉक

​एसकेएमसीएच में बवाल। तनाव व्याप्त।

Image
एसकेएमसीएच में बवाल। तनाव व्याप्त। बीती रात एक मरीज के परिजनों से हुए बकझक के बाद तनाव व्याप्त। बंद है आउट डोर सेवा|

💥 sharab bandi 💥Bihar Sampark Kranti Express se 9 bottel sharab baramad

Image
New Delhi  se aane  wali down  bihar sampark kranti super fast express ke jonral couch se GRP ne mangalvaar ko 9 bottle videshi sharab baramad  ki.  Iski jaankari dete huye thanadhyaksh achelaal singh yadav ne bataya ki muzaffarpur  junction par train ki janch ke doraan lawarish sthiti me bag mila.  Chhanbin me kisi yatri ne bag par apna dava nahi kiya. Talashi ke kram me bag se 9 bottle  videshi sharab mili. Sharab hariyaana ki bani huyi hai. Isse Delhi  ke raste mangwaya gaya tha. Thanadhyaksh ne bataya ki utpaad adhiniyam ke tahat agyat par FIR darz kar mamale ki jaach ki jaa rahi hai. 

Champaran Satyagraha: CM Nitish joined the Gandhi Smriti Yatra, walking 8km

Image
On April 18 days of historical. Hundred years ago, the same day Mahatma Gandhi Satyagraha before the English government has knee leaned were. This day to relax and unwind many events were. In chief Minister Nitish today Gandhi memory hiking in chandrahiya from motihari up to 8 km hiking of. Mahatma Gandhi ordering violations accused SDO court in the present were. There his statement English rule the Foundation of the Hill was. Hundred years later that day historical to make the chief Nitish Kumar motihari arrived and he chandrahiya from motihari up hiking of. With them deputy chief Minister stunning Yadav, education Ashok Chaudhary also hiking into joined. Chandrahiya of Gandhi field of hiking chief Minister chandrahiya your hiking early morning at eight introduced. Before he there Gandhi statue at wreath and shilapatt the release be. There sarvadharm prayer meeting was held chief Kumar, including all people who prayer meeting took part in. Chief Minister said there Champa the plant of

Palamu: Maoists murder father-son in suspected Mukhbiri for TPC

Image
Hariharganj (Palamu): Maoists shot and killed father Shivnath Yadav and son Vikas Yadav alias Guddu Yadav on Monday night in Kulhia village of Hariharganj police station area of ​​Palamu. The Maoists have done this action while accusing them of working for TPC . The Kulhia village of Hariharganj police station area is a precursor to Bihar. In this incident two people were seriously injured by the beating of Maoists. Both father and son were taken away from the house and shot to death near Kulliya Nalla. After taking action, Maoists went on slogging Zindabad's slogan There is panic in area after the incident. 

Teen Talaaq Aur Humara Kanoon

Talaaq... ye kaisi bala hai? Iski hume zaroorat kiyun hai? Pati aur patni ke bich aakhir aisa kya hota hai jo unhe talaaq hi ek rasta nazar aata hai. Aisa koun sa rista hai jisme mann mutao nahi hote iska ye to matlab nahi ki hum uss ristein se hi chhutkara paane ki zid par add jaye. Kya ye munaseeb nahi ki hum un risto ko sudharne ki gunjaish kare, "Teen Talaaq" ye maslaa kal bhi muhje naa gawar tha aur aaj bhi mujhe naa gawar hai. Muslim auratein kal bhi haasiye par thi aur aaj bhi haasiye par hi hai, chahe waqt kitna bhi badal kiuyn naa gaya ho.  Hinduon me talaaq ke baad aurton ki zindagi me khasa koi badlaw nahi aata wo apni zindagi pahle ki hi tarah jee sakti hai, par muslim aurtein talaaq ke baad dojakh ki zindagi guzarne ko mazboor ho jaati hai. Ye Teen Talaq sirf ek talaaq nahi unke liye maansik pratadna hai, in teen shabdon ke baad unki zindagi bikhar si jaati hai. Baat chal rahi hai isse khatm karne ki to Muslim Personal law ko isse aitraaz hai kiuyki isse unka var

First blog post

Image
This is your very first post. Click the Edit link to modify or delete it, or start a new post . If you like, use this post to tell readers why you started this blog and what you plan to do with it.