Posts

Showing posts from 2017

योगी आदित्यनाथ ने मुसलमानों के लिए कई बड़े फैसले

Image
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम समुदाय के लिए एक साथ कई बड़े फैसले लिए देखे ये वीडियो बिहार और झारखंड के तमाम खबरों को जानने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करे https://www.facebook.com/raftaarnews24x7

LIVE: शशि कपूर की अंतिम यात्रा ।।

Image
  

एड्स दिवस पर रफ़्तार न्यूज़ 24 बिहार झारखंड की विशेष पेशकश जरूर देखें।

एड्स दिवस पर रफ़्तार न्यूज़ 24 बिहार झारखंड की विशेष पेशकश जरूर देखें और हमारे यूट्यूब चैंनल को जरूर सब्सक्राइब करे। https://youtu.be/LDcwTsvdexM

हनी सिंह पर बन सकती है फिल्म मिली इतनी मोटी रकम

Image
नई दिल्ली: अपने रैप से बॉलीवुड से लेकर यूट्यूब तक पर तहलका मचाने वाले रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर फिल्म बन सकती है. सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि हनी सिंह को उनकी बायोपिक के लिए 25 करोड़ रु. की मोटी रकम की पेशकश हुई है. हनी सिंह लंबे समय से अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ की वजहों से सुर्खियों में रहे हैं. कुछ समय से हनी सिंह सुर्खियों से गायब हैं, और वे काम भी कम कर रहे हैं. by Taboola Sponsored Links . Stop Hairfall And Grow Your Hair Back! Book Appointment Now! Dr Batra's वैसे भी हनी सिंह के बारे में लोगों को काफी बातें पता हैं लेकिन अब भी कई ऐसे बातें हैं जिनके जवाब जनता को नहीं मिले हैं. जैसे उनका रैप सीन से एकदम गायब हो जाना, शाहरुख खान के साथ उनका विवाद. इस तरह की कई बातें हैं जिनके जवाब उनकी बायोपिक में मिल सकते हैं. ‘कॉकटेल’ फिल्म के गीत "अंग्रेजी बीट" के रिलीज के बाद हनी सिंह देश की एक जानी-पहचानी वॉयस बन गए थे, और युवाओं में उनका जबरदस्त क्रेज हो गया था. शाहरुख हो या सलमान खान, हनी सिंह ने हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है. उनकी लोकप्रियत

ICJ में पहली बार भारत से हार ब्रिटेन हुआ बहार

Image
नई दिल्ली (21 नवंबर): भारत पर करीब 300 साल तक राज करने वाला ब्रिटेन पहली बार ICJ से बाहर हो गया है। 1946 में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का गठन हुआ था, जिसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब यहां से ब्रिटेन बाहर हुआ हो। भारत के दलवीर भंडारी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के जज के तौर पर दोबारा चुने गए हैं। हालांकि कड़ा मुकाबला देखते हुए ब्रिटेन ने जज की आखिरी सीट के लिए अपने उम्मीदवार को चुनाव से हटा लिया। भंडारी को जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'जस्टिस दलवीर भंडारी को ICJ में दोबारा जज चुने जाने पर बधाई। उनका दोबारा चुना जाना हमारे लिए गर्व का क्षण है।' पीएम ने साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनकी पूरी टीम को भी इस जीत के लिए बधाई दी। कूटनीतिक जानकारों का कहना है कि यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग हटने के चलते उसकी ताकत कम हुई और इसी के चलते उसे चुनाव से अपने उम्मीदवार को हटाना पड़ा। नीदरलैंड के हेग स्थित संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी न्यायिक संस्था आईसीजे में 15 जज होते हैं। यह संस्था दो या उससे अधिक देशों के बीच के विवादों के निपटारे करने का

दो सूरज दिखने का वादा करने वाला विडियो का सच

Image
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. ये वीडियो दुनिया की तबाही का दावा कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिका और कनाडा में एक साथ दो-दो सूरज उगते दिखाई दिए हैं और ये पृथ्वी के विनाश की निशानी है. अमेरिका का बताया जा रहा है वीडियो वायरल हो रहा एक मिनट 4 सेकेंड का ये वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. इस वीडियो के साथ वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, ‘’आज अमेरिका में दो-दो सूरज दिखे. नासा ने कहा ये दुनिया के लिये विनाशकारी है.’’ सोशल मीडिया पर दो सूरज वाले इस वीडियो की चर्चा तो हो रही है लेकिन सवाल उठता है कि अगर हमारे तारामंडल में एक ही सूरज है तो ये दूसरा सूरज कहां से आया? खगोलशास्त्री ओपी गुप्ता ने बताई सच्चाई दिल्ली के तारा मंडल में अंतरिक्ष पर रिसर्च करने वाले खगोलशास्त्री ओपी गुप्ता से जब सवाल पूछा गया कि इस वीडियो का क्या सच है? तो उन्होंने बताया, ‘’ये संभव नहीं है. एक साथ दो सूरज का बिल्कुल ही असंभव है. दूर ब्रह्मांड में बाइनरी स्टार होते हैं. दो तारें होते हैं जो कॉमन सेंटर पर होते हैं, लेकिन उनकी थ्योरी अलग होती है. लेकिन हमारे साथ ऐसा होने वा

संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावती पर बड़ा विवाद हो रहा है। फिल्म निर्माता पर इतिहास का स्वरूप बिगाड़ने के आरोप लगाते हुए कछ दलों ने हंगामा किया है। आप इसे कैसे देखते हैं?

Image

मोदी दे रहे ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्टिफिकेट.

Image
लखनऊ (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। वह कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए सेंट्रल ड्रग रिसर्च संस्थान ( सीडीआरआइ) पहुंचे। यहां उन्होंने लैब का निरीक्षण और सीडीआरआइ पौधरोपण किया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोदी करीब 6.10 बजे एकेटीयू पहुंचे।  एकेटीयू में नए परिसर का लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला यूपी में सरकार उमंग उत्साह से विकास यात्रा जला रही है देश के हर कोने में में हो रही घटनाओं पर नजर है और वह को रोकने में योगी जर उनकी टीम बेहतर काम कर रही है                         यहां उनकी अगवानी के लिए केशव प्रसाद मौर्या, रीता बहुगुणा, दिनेश शर्मा पहले से मौजूद रहे। यहां मोदी ने एकेटीयू के नए कैम्पस का लोकार्पण कार्यक्रम की औरचारिक शुरुआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलम टेक्निकल विश्वविद्

वायरल : रेलवे कर्मचारी की अर्जी तो सुनिए जनाब, हंसी न छूट जाए तो कहना

Image
News Desk :  रेलवे कर्मचारी को खाने का इतना क्रेज चढ़ा कि उसके लिए उन्हें छुट्टी मांगनी पड़ी. हैरानी की बात तो जरूर है लेकिन रेलवे कर्मचारी ने चिकन खाने के लिए सात दिन की छुट्टी मांगी है. इसके लिये उसने बाकायदा अर्ज़ी भी दी है! दीपका रेलवे साइडिंग में तैनात पंकज राज गौड़्‌ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दीपका, कोरबा स्टेशन मास्टर को खत लिख सात दिनों की छुट्टी चिकन खाने के लिए मांगी है. रेलवे कर्मचारी पंकज का ये अजीबोगरीब खत सोशल मीडिया में वायरल भी हो गया है. ये लिखा है पत्र में पंकज ने आवेदन पत्र में लिखा है कि वह दीपका रेलवे साइडिंग में टीए-2 के पद पर कार्यरत है. महोदय से हाथ जोड़कर निवेदन है कि अगले महीने से सावन शुरू होने वाला है. अत: मेरे घर में सावन के कारण चिकन नहीं बनेगा. इस कारण से मुझे चिकन खाने नहीं मिलेगा जिसके कारण मेरे शरीर में कमजोरी आने लगेगी. मैं दीपका साइडिंग में 24 घंटे कार्य नहीं कर पाऊंगा. अत: महोदय से निवेदन है कि मुझे चिकन खाने के लिए 20 जून 2017 से 27 जून 2017 तक की छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मैं सात दिनों में चिकन खाकर एक महीने कवर कर सकूं और दीपका साइडिंग में 2

दिल मे बसने वालो ने दिल तोड़ा जिसका कही जिक्र नही उन्होने ही लाज बचाई.

Image
एक खेल पत्रकार के तौर पर जब एक दिन में तीन-तीन बड़े मुकाबले सामने हों तो काम के साथ-साथ उत्साह भी होता है..लेकिन हमेशा की तरह अजीब तब लगता है जब ज्यादातर लोगों को सिर्फ एक ही मुकाबले के बारे में पता हो। अब इसे क्रिकेट को लेकर सालों से पनपती दीवानगी कहें या अन्य खेलों को मिलता न के बराबर समर्थन। कहानी रविवार को पूरी तरह बदल गई, जब नजरअंदाजी के बावजूद रईस क्रिकेट पर भारी पड़ गए अन्य खेलों के धुरंधर। - भारत Vs पाकिस्तान (क्रिकेट) आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान पहुंचे तो आंकड़े खंगालने की जरूरत नहीं पड़ी। सब जानते थे कि आइसीसी के टूर्नामेंट में हमेशा भारत ही भारी पड़ता है। भारत ने टॉस जीता और सीना चौड़ा करके फील्डिंग का फैसला किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों फखर जमान (114) अजहर अली (59) ने तो धुनाई की, बाद में मोहम्मद हफीज (नाबाद 57) ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। आलम ये रहा कि स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन तक जा पहुंचा। जवाब में उतरी भारतीय टीम उम्मीदों के दबाव में ऐसा दबी कि 158 रनों पर पस्त होकर 180 रनों से मैच गंवा दिया। - किदांबी श्रीकांत (बैडमिंटन) जब इंग्लै

हिसाब बराबर क्रिकेट मे पाकिस्तान तो हॉकी मे भारत सिकंदर.

Image
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराकर खिताब पर कब्ज़़ा जमा लिया। खिताबी जंग में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 04 विकेट खोकर 338 रन बनाए। 339 रन का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 30.3 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। आमिर ने तोड़ी भारत की कमर भारतीय पारी की तीसरी गेंद पर मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा (0) को शून्य पर आउट कर दिया। विराट कोहली 05 रन बनाकर आमिर की गेंद पर शादाब खान को कैच थमा गए और पाकिस्तान को मिली दूसरी सफलता। इसके बाद शिखर धवन 21 रन बनाकर मोहम्मद आमिर  की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज़ अहमद को कैच थमा गए और भारत को लगा तीसरी झटका। इसके बाद युुवराज सिंह भी शादाब खान की गेंद पर 22 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। युवराज के बाद धौनी भी 4 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर इमाद वसीम को कैच थमा गए और भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन। केदार जाधव भी 9 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर सरफराज खान को कैच दे बैठे। हार्दिक पांड्या ने 43 गेंद पर 76 रन की धमाकेदार पारी खेल

चैंपियंस ट्रॉफी मे भारत पाकिस्तान का ऐसा रहा है सफ़र.

Image
Sports Desk |18 June वर्ष 1998 में आइसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत आइसीसी की तरफ से की गई और बाद में वर्ष 2002 में इसका नाम बदलकर चैंपियंस ट्रॉफी कर दिया गया। फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। आइए एक नजर डालते इन दोनों देशों के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के 19 वर्ष के सफर पर।  भारत का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक का ऐसा रहा है सफर- वर्ष - 1998 - भारत का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया।  वर्ष - 2000 - भारत न्यूजीलैंड से फाइनल में हार कर रनर रहा।  वर्ष - 2002 - भारत ने श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता।  वर्ष - 2004 - भारत पहले दौर में ही बाहर हो गया।  वर्ष - 2006 - भारत पहले दौर में ही बाहर हो गया।  वर्ष - 2009 - भारत पहले दौर में ही बाहर हो गया।  वर्ष - 2013 - भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता।  पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक का ऐसा रहा है सफर- वर्ष - 1998 - पाकिस्तान का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया।  वर्ष - 2000 - पाकिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।  वर्ष - 2002 - पाकिस्तान

भगवान शिव का शेर कि खाल धारण के पिछे का रहस्य.

Image
भगवान शिव का शेर की खाल धारण करने के पीछे का रहस्य Raftaar News : पूरी दुनिया में हिंदू धर्म को बहुत ही पुराना और सबसे पहला धर्म बताया जाता है। हमारे हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है जिस कारण आज के युवाओं को इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। सभी देवताओं में एक अलग किस्म के भगवान की भी पूजा की जाती है जो बाकी के देवताओं से बहुत ही अलग दिखते हैं। उस अद्भुत भगवान का नाम शिव है जिनकी पूजा महिलाओं से लेकर पुरूष तक करते हैं।   अगर सच में कहा जाए तो भगवान शिव का रूप वाकई अद्भुत है। पौराणिक कथाओं एवं कहानियों में भगवान शिव के जिस प्रकार के रूप का वर्णन हमें मिलता है, वह सच में आश्चर्यजनक है। एक हाथ में डमरू तो एक में त्रिशूल है, गले में सर्प और जटाओं में गंगा की धारा। शरीर पर भस्म और शेर की खाल लपेटी है। इस वेशभुसा के पीछ एक रहस्य भी छिपा है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। क्या आपने कभी सोचा की भगवान शिव शेर की खाल क्यों पहनते हैं। भगवान शिव से जुड़ी एक कथा है जिसमें उनके इस रहस्य का जिक्र किया गया है।  हम जहां भी भगवान शिव को देखते हैं तो उनकी मूर्ति हमेशा शेर

भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत.

Image
मौजूदा विजेता भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में एकतरफा बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब खिताबी मुकाबले में उसकी भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान से होगी. अगर भारत पाकिस्तान को फाइनल में हरा देता है तो लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगा. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और बांग्लादेश को 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 264 रनों पर सीमित कर दिया. इस टारगेट को भारत ने शिखर धवन (46), मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों की मदद से 40.1 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित-शिखर की रिकॉर्ड साझेदारी बांग्लादेश के खिलाफ भारत को लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आई. रोहित और धवन की 'चैंपियंस ट्रॉफी विशेषज्ञ जोड़ी' ने उसे मनमाफिक शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 14.4 ओवरों में 87 रन जोड़े. यह जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी बन गई है. इस जोड़ी ने 9 पारियों में अभी तक 85.11 की औसत से 766 रन बनाए हैं. धवन चार रन से अर्धशतक से चूक गए और विपक्षी

भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य, बांग्लादेश के गिरे 7 विकेट.

Image
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश उतरी थी। आपको बता दें कि बांग्लादेश ने 264 रन बनाये हैं और वहीं उनके 7 विकेट गिरे हैं। प्लेइंग इलेवन बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, तस्कीन अहमद, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान। भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

तीन तलाक़ और हमारा समाज भाग-2.

Image
रफ़्तार न्यूज़ • 13 जून • 23:11 pm  • अनुराग श्रीवास्तव  तीन तलाक़ ऐसा मसला है जो खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है. मैंने इस पर पहले भी लिखा था आज इस पर फिर से लिखने जा रहा हूं क्योंकि एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है जो मुझे लिखने पर मज़बूर कर रहा है, लेकिन इस बार बात समस्या कि नही समस्या कि एक छोटी सी समाधान कि है. जहां एक ओर उत्तरप्रदेश मे तीन तलाक़ का मामला गरमाया हुआ है वही उत्तरप्रदेश के सम्भल मे कुछ ऐसा हुआ जिसे देख यक़ीन हुआ कि मसला पूरी तरह से बिगड़ा हुआ नही है, यक़ीन हुआ कि समाज मे थोड़े बहुत ही सही बदलाव हो रहे है. समाज मे मुस्लिम मर्दों को लेकर जो छवि बनी है वो छवि यहां आ कर टूट रही है, वो कहावत सही सिद्ध हो रही है जिसमें कहा गया है कि हर मर्द एक जैसे नही होते. तीन तलाक को लेकर देश में छिड़ी जोरदार बहस के बीच मुसलमानों की ‘तुर्क’ बिरादरी ने बड़ी पहल करते हुए अपने समाज में ‘एक साथ तीन तलाक’ देने पर पाबंदी लगाई है और कहा है कि अब तीन तलाक के मामले में सारी गलती शौहर की मानी जाएगी. साथ ही पंचायत के पास उसे सजा देने का अधिकार होगा. सम्भल के करीब 55 गांवों में फैली करीब 50 हजार आबादी

फेसबुक पर ऐसी तस्वीरें शेयर करने के पहले सोच लेना.

Image
उम्र में मुझसे बीस-एक साल बड़े, मेरे एक बड़े अच्छे दोस्त कहा करते हैं कि भारत देश एक बिना ‘ह्यूमर’ का देश है. यहां लोग किसी भी बात पर हंस सकते हैं. और हंसने की बात पर ओफेंड हो सकते हैं. ये बात जितनी आसानी से कही गई, असल में इतनी आसान है नहीं. इसे समझने के लिए हमें अपने देश में होने वाली हर तरह की पॉपुलर कॉमेडी को देखना होगा. हमें देखना होगा हम किस तरह की बातों पर हंसते हैं. किस तरह की बातों पर बुरा मानते हैं. आजकल फेसबुक पर एक मजाक चला है. किसी भी एक लड़की या लड़के की फोटो अपलोड करते हैं. लिखते हैं कि ये अपने लिए पति/पत्नी ढूंढ रहा है जिसका नाम फलाना है. इसलिए आप फलाने व्यक्ति को टैग करिए. ये हंसने के लिए होता है. कि लोग अपने दोस्त को टैग करें और इस बात पर हंसें कि अब तो दोस्त को एक ‘बदसूरत’ पति या पत्नी मिलने वाली है. बदसूरत की परिभाषा इस बात से होती है कि अगला काला, मोटा, खराब दांत वाला, गंजा, या ऐसे किसी शारीरिक फीचर वाला हो जिसे हम आमतौर पर ‘सुंदर’ की परिभाषा में नहीं रखते हैं. ये इसके कुछ उदाहरण है. 1. (प्रतिभा मिश्रा के फेसबुक से साभार) 2. 3. कुल मिलाकर अगर कोई ‘सुंदर’ लड़की मिल गई तो

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा सेमी फाइनल मे प्रवेश किया.

Image
नई दिल्ली, जेएनएन। चैंपियंस ट्रॉफी का 11 वां मुकाबला भारत और द. अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। इस अहम मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। द. अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 44.3 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। 192 रन के लक्ष्य के  जवाब में भारतीय टीम ने 02 विकेट खोकर 38 ओवर में 193 रन बना दिए । भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 76 रन की पारी खेली। धवन भी हुए आउट 12 रन पर खेल रहे रोहित शर्मा मोर्ने मोर्कल की गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच देकर पवेलियन लौट गए। इमरान ताहिर ने 78 रन  पर खेल रहे शिखर धवन को डु-प्लेसिस के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को दूसरा झटका दे दिया। इस तरह बिखरी द. अफ्रीका की पारी 35 रन पर खेल रहे हाशिम अमला आर. अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर धौनी को कैच दे बैठे और भारत को मिली पहली सफलता। 53 रन पर खेल रहे डिकॉक को जडेजा ने बोल्ड कर द. अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया। डिविलियर्स 16 रन बनाकर रन आउट हो गए और भारत को मिली गई तीसरी सफलता। इसके बाद

चैंपियंस ट्रॉफी : भारत के लिये करो या मरो कि स्थिति.

Image
Raftaar News || 11 June 10:00 am  श्रीलंका ने बुधवार को द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के एक अहम मुकाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे श्रीलंका ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर आठ गेंद शेष रहते हुए और तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। भारत को अगला मुकाबला रविवार को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है और उस मैच के नतीजे टीम इंडिया के टूर्नामेंट में सफर का भविष्य तय करेंगे। टीम इंडिया के हार के विलेन श्रीलंका की ओर से दनुष्का गुणाथिलाका ने 76 और कुशल मेंडिस ने 89 रनों की जबर्दस्त पारियां खेलीं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका की जीत का आधार तैयार किया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा का औसत प्रदर्शन और पांचवें गेंदबाज की कमी टीम इंडिया में ऑलराउंडर की हैसियत से खेल रहे जडेजा ने इस मैच में 6 ओवर में 52 रन दिए। यह औसत प्र

इस प्रोफेसर को हो गया था 30 साल छोटी स्टूडेंट से प्यार,शादी में हुआ था बवाल

Image
इस प्रोफेसर को हो गया था 30 साल छोटी स्टूडेंट से प्यार,शादी में हुआ था बवाल  10 Jun, 2017      PATNA: मटुकनाथ और जूली शायद आपको ये नाम जरूर याद हो। प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी स्टूडेंट जूली के बीच 30 साल का अंतर था। दोनों को अपनी लव लाइफ के लिए काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का बखूबी साथ दिया। फिलहाल, दोनों ने शादी नहीं की, पर राजी-खुशी लिव इन में हैं। पहली बार क्लासरूम में दोनों की मुलाकात हुई थी। 2004 में मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था, जिसमें जूली भी पहुंची थी।  इसी दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। दोनों के बीच फोन पर घंटों बातें भी होती थी। प्रोफेसर की स्टूडेंट रही जूली ने उन्हें प्रपोज किया था। मटुकनाथ के मुताबिक, एक दिन जूली का फोन आया और उसने कहा कि वो मुझे पसंद करती हैं और मुझसे शादी करना चाहती हैं। हालांकि, इसके बाद मटुकनाथ ने जूली को समझाया कि ये पॉसिबल नहीं है। उन्होंने बताया, वे पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। पर धीरे-धीरे मटुक भी जूली से प्यार करने लगे। जानकारी के मुताबिक, 60 साल के मटुकनाथ बिहार के भागलपुर में एक 'प्रेम पाठशाल

मुजफ्फरपुर के इस नन्हें बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Image
रफ़्तार न्यूज़ 10 Jun. 2017 16:23 pm PATNA: मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी निवासी संजय मखारिया के 16 वर्षीय पुत्र ईशान मखारिया ने अपने ग्रुप के 50 प्रतिभागियों के साथ 24 किमी में 51 घंटे तक स्केटिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। उसका नाम अन्य प्रतिभागियों के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडियन यंग एचीवर बुक ऑफ रिकॉर्ड, बेस्ट ऑफ इंडिया रिकॉर्ड, यूनिक बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। ईशान के ग्रुप के कोच प्रवीण नाथ ने बताया कि शिव गंगा रोलर स्केटिंग क्लब, बेलगाम (कर्नाटक) द्वारा पहली बार “मस्ट पार्टिसिपेंट्स परफॉर्मिंग लॉन्गेस्ट स्केटेलन रिले प्रतियोगिता का आयोजन एक से तीन जून तक किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के कुल 371 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस ईवेंट में नॉन स्टॉप 51 ऑवर्स स्केटिंग कर ईशान के ग्रुप ने यह रिकॉर्ड कायम किया। उसने राजस्थान के एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, गोटन से इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा 9 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण की है। ईशान का कहना है कि अभी तो और बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करना है। ईशान छठी कक्षा से ही स्केटिंग कर रहा है।

दिव्यांगो के डिब्बे मे यात्रा करते यात्रियों से जुर्माना.

Image
रफ़्तार न्यूज़ संवाददाता, चक्रधरपुर (झारखंड) :  10 जून |10:25 am  आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न मामलों में संलिप्त 20 लोगों को पकड़ कर शुक्रवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी दिलीप राजेश्वर तिर्की की अदालत में प्रस्तुत किया। जहां दंडाधिकारी ने इन लोगों के जुर्म को देखते हुए 5800 रुपये जुर्माना कर रिहा कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को आरपीएफ के जवानों ने महिला एवं दिव्यांग ट्रेन के डिब्बों में अवैध रूप से सफर कर रहे 14 और बिना टिकट ट्रेन के पायदान में बैठक कर यात्रा कर रहे 2 लोगों को पकड़ा। वहीं शुक्रवार को आरपीएफ के जवानों ने 3 लोगों को स्टेशन परिसर में न्यूसेंस करने के जुर्म में और एक को बिना कारण ट्रेन की चेन खींचने के आरोप में पकड़ा।

शहर कि विकास कि रफ़्तार अब इनके हाथ मे है सरकार.

Image
[caption width="1770" align="alignleft"] Raftaar News || 9 June || 23:17[/caption] आज मुजफ्फरपुर के लिये खास दिन था, आज शहर को अपना नया मेयर और उप मेयर मिलने वाला था. आज सुबह से ही पूरे शहर मे माहौल गरम था हम भी पहुँच गये ख़बर जुटाने अभी वकत था सो हम पास के चाय कि दुकान पर पहुँच गये , दबा कर भीड़ लगी थी, बिहार मे दो चीज दबा कर चली एक शराब व दूजा चाय. वैसे तो बिहार मे अब "अथ श्री दारू कथा" समाप्त हो चुकी है फिर भी कही ना कही इसकी महीमा का गुणगान दबे मुख होता ही रहता है, हां एक चाय ही ऐसी है जिसकी महिमा का गुणगान ना ही कभी खतम हुआ था और ना ही कभी खतम होगा. चाय ही एक ऐसा सूरा है जो हर ससुरा के जुबान पे चढता है ऊ भी बेझिझक का सही बोले ना, हमम...सही पकडे है पांडे जी. सब जम के मार रहा था अरेरे..... कौनो  लईका के नही जी चाय के चूसकि जी आप भी ना कुछू भी सोच लेते है,  हमहऊ मार लिये एक आध गो.. चूस्की चाय के. आज दुकनवा पे राहगिर कम नेता जी के चमचा जादे दिख रहा था, अऊर दिखे काहे नही आज तो मौका भी था अऊर दस्तूर भी. सब अपन अपन दाव पेल रहा था, हमहऊ कुछ मुह से बकारते पर इ

छात्रा अपहरण कांड : छात्रा तो बरामद हुई पर गुत्थी अब तक अनसुलझी है, ये रही अब तक कि दास्तान.दास्तान.

Image
[caption width="650" align="alignnone"] 27 मई को सोनाली अपने घर से अचानक गायब हो गई और छपरा पहुँच गई, बालिका सुरक्षा गृह के सदस्यों ने उसके बारे मेँ जानना चाहा तो उसने खुद को अनाथ बताया घर का पता भी नही बताया जो कई सवाल खड़े करता है.[/caption] [caption width="1180" align="aligncenter"] कई सारे सवाल है जिनके जवाब अब सोनली ही दे सकती है, क्या वजह रही जो अचानक घर से भाग गई, खुद को अनाथ क्यों बताया, घर क्यों नही आना चाहती थी.[/caption] IMAGE SOURCE : DAINIK JAGRAN 

नैन्सी हत्याकांड : चाचा निकला हत्यारा, प्रेम प्रसंग मे ली जान.

Image
मधुबनी से बड़ी खबर आ रही है. चर्चित नैंसी हत्याकांड के गुनाहगारों को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है. मासूम नैंसी का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके खुद के चाचा ही निकले. जानकारी के मुताबिक पुलिस हिरासत में रखे गए नैंसी के चाचा राघवेंद्र और पंकज ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.  एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि सख्ती से हुई पूछताछ के बाद नैंसी के दोनों चाचा ने नैंसी की हत्या के पीछे के सारे राज उगल दिए. दोनों ने बताया कि नैंसी के बुआ का किसी के साथ प्रेम संबंध था. जिसकी जानकारी नैंसी को भी हो गई थी. इधर, नैंसी के बुआ का रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया था. जिसके बाद नैंसी के चाचा को लगा कि कहीं नैंसी यह बात कहीं और न बोल दे. इसी डर की वजह से नैंसी का उनलोगों ने 25 मई को अपहरण कर लिया था. जबकि नैंसी के बुआ की शादी 26 मई को होनी थी. नैंसी कहीं राज न उगल दे इस डर से दोनों चाचा ने मिलकर नैंसी की बेरहमी से गला दबा हत्या कर दी वहीं अगले दिन अपनी बहन की शादी भी संपन्न कराई. शादी के एक दिन बाद यानी 27 मई को दरिंदा चाचा ने अपनी भतीजी नैंसी का शव बाहर फेंक दिया. बता दें कि काफी चर्चा में आये नैंसी झा हत्या

बिहार बोर्ड का बड़ा एलान : स्क्रूटनी कि फीस हुई कम, बेवजह फेल छात्रों तुरंत मिलेगी राहत.

Image
बिहार बोर्ड का बड़ा एलान : स्क्रूटनी की फीस कम हुई, बेवजह फेल छात्रों को तुरंत मिलेगी राहत  बिहार बोर्ड के बारहवीं के नतीजों में हुई गड़बड़ियों को लेकर मचे हंगामा के बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने आज मंगलवार को पटना में बड़े ऐलान किये. कोशिश परेशान छात्रों को राहत देने की है. कहा गया है कि यदि कोई गलत मूल्यांकन है और छात्र किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पास कर गए हैं, तो सुधार कर उन्हें आगे किसी नामांकन से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. आज हुए अन्य एलान हैं – बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने स्क्रूटनी की दर 120 रूपये से घटाकर 70 रूपये प्रति विषय कर दिया है. सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों पर छात्रों का स्क्रूटनी फॉर्म लिया जा रहा है. जो 120 रूपये जमा कर चुके हैं, उन्हें 50 रूपये प्रति विषय की वापसी होगी.सबसे पहले उन छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्राथमिकता के आधार पर होगी, जिन्होंने किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा यानि IIT, NEET कम्पलीट कर लिया हो. बाकी सभी छात्रों की जांच भी 30 जून तक पूरी हो जाएगी. बोर्ड किसी भी छात्र को उनके वास्तविक अंक से वंचित नहीं करना चा