Posts

Showing posts from 2018

आखिरकार दर्जनों मरीजों की जान ले कर ख़त्म हुई रिम्स की हड़ताल

Image
Live Arya Jharkhand News Desk. 03 May 2018 ●Anurag Shrivastava 🔹 आखिरकार दर्जनों मरीजों की जान ले कर ख़त्म हुई रिम्स की हड़ताल शनिवार से चल रहे रिम्स के नर्स और जूनियर डॉक्टर्स की संयुक्त हड़ताल आख़िरकार रविवार को दर्जनों मरीजो की जान ले कर ख़त्म हो गई। रघुवर सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के आला अफसरों को वार्ता के लिए भेजा और वार्ता सकारात्मक रही। पर उस सकारात्मक वार्ता का क्या फायदा जिसमे सकारात्मक सोच एवं इंसानियत मर गई हो। रघुवर सरकार एक ओर कहती है कि जो दोषी है उसे सजा मिलेगी पर सजा किसको दोगे और कितने को दोगे। क्या उस एक परिवार को दोगे जिसने नर्सो से एक मरीज के मौत होने पर बदसलूकी की या उन 250 नर्सो और उन जूनियर डॉक्टरों को जिनके वजह से एक दर्जन से अधिक मरीज मारे गए। माना कि आपके साथ बदसलूकी की गई पर इसका मतलब ये नहीं की इसका खामियाजा 1400 मरीजो को भुगतनी पड़े। बदसलूकी की गई बुरी बात है पर कुछ दोषियों को सजा दिलाने के लिए हड़ताल कर 12 से अधिक मरीजो की जान लेना और तमाम मरीजो को हलकान करना उससे भी बुरी बात है। डॉक्टर मरीज के लिए भगवान सरीखा होता है और जब यही डॉक्टर
Image
नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में पिता गिरफ्तार, बेटी को चार घंटे तक रखा पॉलीथीन बैग में एक पिता अपनी नवजात बेटी को पॉलीथीन बैग में डालकर बेचने की कोशिश कर रहा था। वह अपनी बच्ची को चार घंटे तक पॅलीथीन में डालकर रखा और बेचने की कोशिश करता रहा। इसी बीच उसे पुलिस ने दबोच लिया। उक्त पिता का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार है और उसके इलाज के लिए उसे धन की जरूरत थी। इसीलिए वह अपनी नवजात बेटी को बेचना चाह रहा था। बीते सोमवार की रात करीब 10 बजे मोहाली सिविल अस्पताल   के डॉक्टर जयदीप बराड़ आपातकालीन सेवा में थे। उसी दौरान मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला जसपाल सिंह उनके संपर्क में आया जो अपनी नवजात बेटी को बेचना चाह रहा था। डॉ. बराड़ ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी और उक्त बाप को पकड़ लिया गया। जसपाल सिंह का कहना है कि पहले से उसके पास दो बेटे हैं। स्थानीय थाना प्रभारी नवीन पाल सिंह लेहल का कहना है कि जसपाल सिंह मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला है लेकिन वह फिलहाल किराए के मकान में चंडीगढ़-खरड़ रोड पर बल्लोमाजरा में रहता है। जसपाल का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार है इसलिए

इराक के मोसुल में 3 साल से लापता 39 भारतीय मारे गए, सुषमा स्वराज ने संसद में दी जानकारी

Image
तीन साल पहले इराक के मोसुल में लापता हुए 39 भारतीय मारे गए हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी. सुषमा स्वराज ने बताया कि सभी भारतीयों को ISIS ने मार गिराया है, जिनके बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था. हमने DNA सैंपल के जरिए सभी शवों की जांच करवाई. उन्होंने बताया कि जो हरजीत मसीह की कहानी थी, वह सच्ची नहीं थी. जो 39 शव मिले हैं, उनमें से 38 के डीएनए मैच कर गए हैं और 39वें की जांच चल रही है. सुषमा ने बताया कि हमने पहाड़ की खुदवाई करने के बाद शवों को निकाला था, जनरल वीके सिंह वहां पर गए और सबूतों को खोजने में मेहनत की. उन्होंने बताया कि सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था. सुषमा ने बताया कि वीके सिंह इराक जाएंगे, सभी शवों को लाया जाएगा. सबसे पहले जहाज अमृतसर जाएगा और उसके बार पटना, पश्चिम बंगाल जाएगा. सुषमा ने राज्यसभा में बताया कि डीप पेनिट्रेशन रडार के जरिए बॉडी को देखा गया था, उसके बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया. जिसमें कई चिन्ह मिले थे और डीएनए की जांच के बाद पुष्टि हुई है. विदेश मंत्री ने बताया कि 3 वर्षों तक ये तलाश चलती रही.

2018 में Apple MacBook की सेल iPhone और iPad से भी ज्यादा बढ़ने के आसार: KGI

Image
KGI के विश्लेषक Ming-Chi Kuo के अनुसार, 2018 में Apple MacBook की सेल iPhone और iPad से भी ज्यादा होने आसार बन रहे हैं। KGI के विश्लेषक Ming-Chi Kuo के अनुसार, 2018 में Apple MacBook की सेल iPhone और iPad से भी ज्यादा होने आसार बन रहे हैं। इनका कहना है कि साल दर साल MacBook के शिपमेंट 13 फीसदी बढ़ रही है, और इस साल यह 16 फीसदी बढ़त के साथ देखी गई है। इसके अतिरिक्त अगर इस शिपमेंट की तुलना हम iPhone से करें तो यह महज 4-6 फीसदी ही बढ़ रही है, इसके अलावा iPad की अगर चर्चा करें तो यह लगभग 7-10 फीसदी ही देखी जा रही है। हालाँकि अगर इनके वॉल्यूम की चर्चा करें तो एप्पल iPhone ने अभी भी अपने दबदबे को बनाया हुआ है। हालाँकि ग्रोथ परसेंटेज की अगर चर्चा करें तो एप्पल MacBook ने पिछले कुछ समय में अच्छी बढ़त दर्ज की है। ऐसा ही कुछ DigiTimes की रिपोर्ट भी कुछ ऐसा ही कहती है। असल में, 27 मार्च को एप्पल शिकागो में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि अपने इस इवेंट में एप्पल की ओर से एक सस्ते MacBook Air को पेश किया जा सकता है, इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी अपने नए iPads को भी लॉन

सम्मान: कत्थक नृत्य के क्षेत्र में मुजफ्फरपुर के गौरी शंकर मिश्र को मिला सम्मान

Image
Raftaar News 24 Bihar Jharkhand 18 March 2018 || Last Edited : 10:30 pm By. Astuti Sharma _____________________________________    नये वर्ष विक्रम संवत् 20७५ के शुभारंभ के उपलक्ष्य माता  आनंद देस्‍वरी कला साधना सम्मान 20७५ से कई कलाकारों को सम्मान दिया गया। वही कत्थक नृत्य में विशिष्ठ योगदान हेतु मुज़फ्फरपुर के कथक गुरु श्री गौरी शंकर मिश्र को भी इस सम्मान से अलंकृत किया गया नववर्ष मंगलमय हो  सभी लोगों को Raftaar News 24 Bihar Jharkhand की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से, 28 लाख छात्र देंगे एग्जाम

Image
CBSE की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से, 28 लाख छात्र देंगे एग्जाम Last Modified: Mon, Mar 05 2018. 01:00 IST केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। इसमें 28 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इससे पहले सरकार ने पूर्व में अपनाई गई व्यापक एवं सतत मूल्यांकन (सीसीई) को हटाने का फैसला किया, जिसके बाद इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षाएं भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षाएं भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने देश भर में कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की है। मधुमेह की बीमारी से पीड़ित छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने-पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गई है। हाईस्कूल यानी दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16 लाख 38 हजार 428 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। वहीं इंट

श्रीदेवी की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.

Image
नई दिल्ली: श्रीदेवी की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई है. उनके ब्‍लड में अल्‍कोहल के अंश भी पाए गए हैं. उनके फोरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. एएनआई ने यूएई की गल्‍फ न्‍यूज के हवाले से बताया है कि शराब के नशे में, वह अपना संतुलन खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं. बाथटब में डूबने से ही उनकी मौत हुई है. जानकारी के अनुसार परिवार वाले सोशल वर्कर के साथ उनका शरीर भारत लाने की प्रकिया पूरी करने में लगा है. दिग्‍गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात 11 बजे दुबई में निधन हो गया है. 54 वर्षीय अभिनेत्री दुबई में अपने भांजे की शादी में गई थी, जहां उनकी कार्डिएक अरेस्‍ट से मौत हो गई. हादसे के वक्त उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी  उनके साथ थी. 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में  एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था. श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्क

Dubai: कुछ ही देर में परिवार को सौंपा जाएगा #Sridevi का पार्थिव शरीर

Image
*Breaking News* #Dubai: कुछ ही देर में परिवार को सौंपा जाएगा #Sridevi का पार्थिव शरीर भारतीय दूतावास के अधिकारियों को सौंपी गई #Sridevi के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट, जारी किया गया श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट

बाथटब में बेसुध पड़ी थीं श्रीदेवी, जानिए क्या हुआ था उस काली रात

Image
नई दिल्ली। श्रीदेवी की अचानक मौत से पूरा देश सदमें में है। किसी को यकीन नही हो रहा है कि अब वह हमारे बीच नहीं रहीं। श्रीदेवी एक ऐसी अदाकार थीं जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं थी, वह अपने आप में एक शस्खियत थी। हवा-हवाई अपने बलबूते पर फिल्म को हिट कराने का हौसला रखती थीं। लेकिन उनकी मौत के बाद ऐसा लग रहा है जैसे सिनेमा के एक युग का अंत हो गया है। श्रीदेवी की मौत अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई। लेकिन उस रात क्या हुआ था जब श्रीदेवी ने अपनी आखिरी सांसे ली थी। जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी को बाथरूम में देखा था तो वह उस समय वह बेसुध बाथटब में पड़ी हुई थीं। दुबई के खलीज टाइम्स ने भारतीय दूतावास के हवाले से उस रात की पूरी कहानी बताई है। खलीज टाइम्स के अनुसार बोनी कपूर और श्रीदेवी को दुबई से मुंबई के लिए निकलना था लेकिन मुंबई आने से पहले बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी को एक स्पेशल सरप्राइज देना चाहते थे। वह श्रीदेवी को डिनर के लिए ले जाना चाहते थे। उन्होंने शाम को श्रीदेवी को अपने प्लान के बारें में बताया, श्रीदेवी तुरंत तैयार हो गईं। दोनों ने 15 मिनट एक-दूसरे से बात की। फिर श्रीदेवी तैयार होने के

Sridevi And Husband last dance in dubai

https://youtu.be/axksR5TQS4o

बॉलीवुड की महान अदाकार श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन

Image
बॉलीवुड की महान अदाकार श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। 54 वर्षीय अदाकारा अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक शादी में शरीक होने दुबई गई हुई थी जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वो दुनिया से चल बसी। दुख की बात ये भी है कि इन अंतिम छड़ों में उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उनके साथ नहीं थी। फिल्म जगत में तो जैसे इस खबर से मातम छा गया है। फिल्मी जगत की हस्तियों का उनके घर पहुंचने का सिलसिला चालू हो गया है। मुंबई स्थित श्रीदेवी के घर पर उनके रिश्तेदार और नजदीकी पहुंचने लगे हैं। जहां अभी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर मौजूद हैं। बता दें कि अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं। बहरहाल, बॉलीवुड की ओर से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा है, 'मरे पास कोई शब्द नहीं है। श्रीदेवी को प्यार करनेवाले हर व्यक्ति के प्रति संवेदना। एक काला दिन। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' बताया जा रहा है कि श्री देवी को ये हार्ट अटैक रात

नवादा- शराब के साथ 15 धंधेबाज गिरफ्तार

#नवादा- शराब के साथ 15 धंधेबाज गिरफ्तार छापेमारी के दौरान धंधेबाजों ने की पुलिस पर फायरिंग बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी मौके से 50 हजार लीटर महुआ शराब बरामद शराब बनाने का उपकरण भी बरामद रजौली के फुलवारिया जलासय में छापेमारी SP के नेतृत्व में कार्रवार्ई

Kiss Day Special: जाने kiss करने के फ़ायदे

Image
नई दिल्ली: वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है. पूरी दुनिया में लवर्स इस महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस हफ्ते की शुरुआत होती है रोज डे से और खत्म होती है 14 फरवरी यानी की वैलेंटाइंस डे के दिन. हफ्तेभर चलने वाले इस त्योहार में 13 फरवरी को यानि की वेलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले किस डे सेलिब्रेट किया जाता है.. किस डे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. पार्टनर का प्यार से हाथ में हाथ पकड़ना हो या फिर कंधे पर सिर रखना सब प्यार इजहार करने के ही अलग-अलग अंदाज हैं. प्यार इजहार करने का ही एक खास तरीका होता है किस. एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान का प्रतीक है. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी अपनी जिंदगी का पहला किस कभी नहीं भूलता. यह इतना खास एहसास होता है. किस डे पर आज हम आपको बताएंगे किस करने से होने वाले फायदों के बारे में.. डिप्रेशन में कारगर है किस. मिलती है खुशी- किस करने से एंडोफिन्स और एंड्रोफिन्स नामक हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जिससे एक अलग तरह की खुशी मिलती है. डॉक्टरों का मानना है कि अगर आप डिप्रेशन मे

मोतीझील फ्लाईओवर से हुए विस्थापित दुकानदारों को मिलेगा नया दूकान नगर निगम ने नया DPR किया तैयार

Image
मुजफ्फरपुर में मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे दूकान लगा कर सामान की बिक्री करने वालो के लिए एक राहत भरी खबर आई है। खबर ये है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे से विस्थापित किये गए सभी दुकानदारों के लिए मार्केट कॉम्पलेक्स का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। नगर निगम ने इन सभी विस्थापितो के लिए 50 दुकानों का डीपीआर तैयार किया है। इसकी लागत 60 लाख रुपये होगी। कनीय व सहायक अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर तैयार डीपीआर को स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के पास भेजी गई है। हम आपको बता दे की हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे लगी सारी दुकानों को तोड़ दिया गया था और इस कारण से उन लोगो के जीवन यापन पर गहरा प्रभाव पड़ा। इसमें कई दुकानें विभिन्न लोगों को विधिवत तरीके से आवंटित की गई थी। दुकानें तोड़े जाने के बाद दुकानदारो के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही फुटपाथ पर रोजगार करने वालो ने एक जूलूस निकाला था जिसमे वे किसी दूसरी जगह पर दुकान की मांग कर रहे थे।

पाकिस्तान की काली करतूत: CRPF कैम्प पर किया आतंकी हमला

Image
जम्मू-कश्मीर में एक बार आतंकियों ने बड़ी करतूत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने जम्मू के सुंजुआन आर्मी कैंप को निशाना बनाया है. इस हमले में अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर है. साथ ही एक जवान की बेटी भी हमले में घायल हुई है. बताया जा रहा है कि ये आत्मघाती हमला तड़के सुबह 5 बजे किया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 3-4 आतंकी कैंप की जाली काटकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू की. आतंकियों के इस हमले का सेना की क्विक रिएक्शन टीम ने जवाब दिया. हालांकि, अभी तक आतंकियों को न्यूट्रलाइज किए जाने की खबर नहीं आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, ये सभी आतंकी आर्मी कैंप के रिहायशी इलाके में घुसे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसजीएस जामवाल ने बताया कि उन्हें सुबह 4.55 बजे हमले का अलर्ट मिला था. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमले में अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर है. CRPF कैंप पर हुआ था हमला बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर 2017 को आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया था. जैश के 2 आतंकियों ने अवंतिपुरा के लीथपोरा में अटैक किया थ

मोदी की पत्नी की एक्सीडेंट पर बड़ी पत्रकार ने कसा तंज तो मिला करारा जवाब

Image
सबसे बड़ी पत्रकार ने PM से पूछा- पत्नी का एक्सीडेंट हुआ,आप मिले नहीं? मिला होश उड़ाने वाला जवाब 8 Feb. 2018 NEW DELHI: बीते दिन यानि 7 फरवरी को राजस्थान के कोटा में एक शादी समारोह से वापस लौटते वक्त PM मोदी की पत्नी जसोदाबेन का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनके एक रिश्तेदार वसंतभाई मोदी की मौत हो गई थी। बता दें कि यह हादसा चित्तौड़गढ़ के नजदीक पारसौली थाना इलाके में काटूंदा के निकट हुआ था। इस एक्सीडेंट में जसोदाबेन को भी हल्की चोटें आईं और अब वो खतरे से बाहर है। हादसे के बाद जहां सोशल मीडिया पर इसी घटना के चर्चे हैं.. और चर्चे होना भी लाजमी है क्यों कि प्रधानसेवक की पत्नी का एक्सीडेंट जो हुआ है। लोग उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। फ़िलहाल उनके तंज का भी लोगों ने बड़े अच्छे से जवाब दिया है। जसोदाबेन के एक्सीडेंट होने के बाद मशहूर पत्रकार सागरिका घोष ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए कहा कि “क्या उनके पति मिलने जाएंगे? या हमें पूछने की अनुमति नहीं है?” बस फिर क्या था, सागरिका घोष का ये ट्वीट जैसे ही लोगों ने देखा उसके बाद तो उनकी धज्जियां उड़ने लगी। फेक जर्नलिस्ट नाम की एक आईडी से स

किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया गया दिल्ली से अगवा छात्र, फायरिंग में मारा गया एक बदमाश

Image
देश की राजधानी के पूर्वी दिल्ली स्थित श्रेष्ठ विहार इलाके से अगवा हुए स्कूल छात्र को पुलिस ने सोमवार देर रात अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. नई दिल्ली: देश की राजधानी के पूर्वी दिल्ली स्थित श्रेष्ठ विहार इलाके से अगवा हुए स्कूल छात्र को पुलिस ने सोमवार देर रात अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात गाजियाबाद के एक ठिकाने की घेराबंदी की तो कडनैपर्स ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया, जबकि 2 घायल हुए हैं. घायल हुए बदमाश का नाम पंकज बताया जा रहा है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम नितिन है. पुलिस ने स्कूली छात्र को उनके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्र को साहिबाबाद के शालीमार सिटी में रखा गया था. अगवा हुए छात्र के बच्चे के दादा ने बताया, 'रात करीब एक बजे फोन आया और कहा गया कि बच्चा मिल गया है. हम जीटीबी गए और हमें हमारा पोता सौंप दिया गया. डॉक्टरों ने कहा है कि उसे आराम की जरूरत है.' बस ड्राइवर

अबतक की बड़ी खबरें एक नज़र में।

Image
★अब तक की बड़ी खबरें.... ★ पल पल की खबरों से रहे अपडेट... • पटना-सीएम ने बजट में की गई घोषणाओं को किया स्वागत न्यूनतम समर्थन मुल्य फर्मूले का किया समर्थन किसानों की आमदनी बढ़ाने पर दिया गया जोर गरीब परिवारों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ • रांची-जगन्नाथ मिश्रा ने किया सरेंडर चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने पर किया सरेंडर  • #Patna #Live - सीएम नीतीश कुमार लोक संवाद कार्यक्रम के बाद कहा - 'सड़क पर पटना में नितिन गडकरी से  हुई बात'... @NitishKumar @SushilModi • दरभंगा-मून लाईट क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन मंत्री मदन सहनी ने किया टूनामेंट का उद्घाटन पूर्व विधायक इजहार अहमद भी मौजूद बिरौल के खोड़ागाछी मैदान में हो रहा है टूनामेंट • पटना-सीएम नीतीश कुमार का बयान 5 घंटे में राजधानी पहुंचने के लक्ष्य पर हो रहा है काम सड़क के मेंटनेंस पर हो रहा है काम • पटना-पटना मेट्रो प्रोजेक्ट पर बोले सीएम पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के डीपीआर पर हो रहा है काम • #Patna #Live - सीएम नीतीश कुमार लोक संवाद कार्यक्रम के बाद कहा - 'किसानों की अामदनी बढ़ाने पर जोर

वैलेंटाइन डे स्पेशल: जानिए कौन सा डे किस दिन है

Image
वेलेंटाइन डे हर प्रेमी जोड़े के लिये बड़ा ही खास दिन होता है मगर उससे भी पहले कई दिन ऐसे होते हैं जब उस दिन भी कुछ ना कुछ खास होता है। जी हां, आपको तो पता ही होगा कि वेलेंटाइन डे के हफ्ते दिन पहले ही रोज डे, प्रपोज डे और ना जाने कौन-कौन से डे शुरु हो जाते हैं। जिस तरह से हम वेलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करते हैं ठीक उसी प्रकार से इन अनोखे दिनों को भी मनाना पसंद करते हैं। पर दिक्‍कत की बात यह है कि हमें पता ही नहीं होता है कि कौन से स्‍पेशल डे किस दिन के बाद आते हैं। इसलिये आज हम आपकी मदद करेंगे और बताएंगे कि वेलेंटाइन वीक में किस दिन कौन-कौन से डे पड़ते हैं। यदि आप भी अपनी प्रेमिका से खूब प्‍यार करते हैं तो उसे ना सिर्फ वेलेंटाइन डे पर ही खास महसूस करवाइये बल्कि हफ्ते के सातों दिनों उसे एक नया उपहार दीजिये। तो दोस्‍तों आइये जानते हैं कि वेलेंटाइन वीक में कौन से दिन को कौन सा डे मनाया जाता है। 7 फरवरी: रोज डे वेलेंटाइन के हफ्ते का पहला दिन रोज डे होता है। इस दिन आप किसी भी अपने चाहने वाले को अपने पसंद का रोज दे सकते हैं। गुलाब के हर रंग के पीछे एक अलग अर्थ छुपा होता है।

CBSE बिहार पुलिस रिजल्ट : सिपाही परीक्षा का परिणाम जारी

Image
CSBC बिहार पुलिस रिजल्ट: सिपाही परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें चेक बिहार पुलिस का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था वे इस खबर में आगे अटैच पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। या आप परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in  पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस रिजल्ट के लिए बिहार के लाखों उम्मीदवारों को काफी दिनों से इंतजार था। पहले कहा जा रहा है था कि रिजल्ट जनवरी माह के अंत तक आ सकता है, लेकिन केन्द्रीय चयन पर्षद (csbc) 3 फरवरी को 2018 की शाम को रिजल्ट का घोषित किया। अब उम्मीदवार यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने शनिवार को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया । कुल 59 हजार, 500 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। बहाली 9 हजार, 900 पदों पर होनी है। यानी बहाली के पदों का पांच गुणा से अधिक रिजल्ट दिया गया है। परीक्षा में करीब 11 लाख परीक्षार्थियों का प्रवेशपत्र जारी किया गया था। यहां क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट- लिखित परीक्षा पिछले साल 15 अक्टूबर को हुई

बिहार में पहुचे झारखण्ड की कुल जनसंख्या से भी अधिक पर्यटक

Image
Amazing : झारखंड की कुल जनसंख्या से भी अधिक पर्यटक पहुंचे बिहार  Bihar Tourism बिहार की सुरम्य वादियां, रमणीय, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। साल-दर-साल पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड टूट रहा है। इस बार भी वर्ष 2016 की तुलना में रिकॉर्ड पर्यटक बिहार आए। यह जानना सुकून भरा होगा कि पड़ोसी राज्य झारखंड की जनसंख्या (3.29 करोड़) से भी अधिक पर्यटकों ने बिहार का भ्रमण किया। देसी और विदेशी सैलानियों को मिलाकर 3 करोड़ 34 लाख 96 हजार 768 पर्यटक आए। यह 2016 से लगभग 14 फीसदी अधिक है। विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इस वर्ष भी पटना पर्यटकों के आने के मामले में शीर्ष पर रहा। यहां 75 लाख 29 हजार से अधिक पर्यटक आए। इस बार 350वें प्रकाशोत्सव का आयोजन पटना में हुआ था। जनवरी 2017 में शुरू हुआ आयोजन दिसंबर में शुकराना समारोह के साथ समाप्त हुआ। इन दोनों माह में लाखों श्रद्धालु पटना आए। दूसरे नंबर पर गया रहा। यहां 39 लाख 53 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे। सभी जिलों ने सैलानियों का आंकड़ा पर्यटन विभाग को भेजा दिया है। जल्द ही जारी होगा। इस बार पितृपक्ष मेला (गया) में