Posts

Showing posts from May, 2017

मधुबनी : नैन्सी हत्याकांड मे पुलिस को मिली पहली सफलता.

Image
मधुबनी के नैंसी हत्याकांड मे पुलिस को मिली पहली सफलता ॥ दो गिरफ्तार ॥ अब भी कई सवाल शक के घेरे मे ॥ रफ़्तार न्यूज---- पुलिस की माने तो दो ग्रामीणों ने ही मिलकर नैंसी का अपहरण कर ह्त्या कर दी थी। मामला अंधरामठ थाना क्षेत्र से सटे अंधरामठ का है ! पिछले 25 मई को अपनी बुआ की शादी में शामिल नैंसी को गाँव के ही दो मनचलो ने मिलकर हत्या कर दिया था ! यह हत्या शादी से ठिक एक दिन पूर्व हुआ था इसलिए परिवारवालों को सक था की हत्यारा शादी में व्यवधान डालना चाहता है और पुलिस ने अपना अनुसंधान भी उसी दिशा मे किया और केस के दो नामजद अभियुक्त पवन झा एवं लालु झा को गिरफ्तार कर लिया है ! दरअसल पवन झा और लालु झा ने पांच वर्ष पूर्व नैंसी की बुआ (जिसकी शादी थी) उसके साथ छेड़खानी किया था और बाद में उसपर जानलेवा हमला भी किया था ॥ हलाकि यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था और पंचायत स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया था ॥ लेकिन ईन दोनों ने धमकी दे रखी थी की शादी में व्यवधान डालेंगे ! मधुबनी SP दीपक वरनवाल ने बताया की पांच वर्ष पूर्व एक्यूज्ड ने जिसकी शादी थी उसके साथ छेड़खानी किया था और उसपर जानलेवा हमला किया था ॥उसने ही

बड़ा खुलासा : हुआ पैसे का खेल बिहार बोर्ड मे पास कराने के लिये माँगे गये पैसे, पैसा दिया तो पास नही तो फेल.

Image
Raftaar News 31 May *बड़ा खुलासा : हुआ पैसे का खेल, पैसा दिया तो पास नही तो फेल* शेखपुरा.(31मई) : बिहार में 30 मई को घोषित हुए इंटर के रिजल्ट में रिजल्ट माफिया का खेल भी खूब चला. इंटर में 75%रिजल्ट दिलाने के लिए रिजल्ट माफिया बोर्ड ऑफिस में हावी रहे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को चुनौती देते हुए बोर्ड ऑफिस में कार्यरत रिजल्ट माफिया बेहतर रिजल्ट देने के लिए परीक्षार्थी का बाकायदा नाम, पिता का नाम,माता का नाम, इंटर संकाय, कॉलेज के नाम का  सही जिक्र करते हुए फोन कर कर अच्छे रिजल्ट के लिए संपर्क करते रहे. बिहार बोर्ड ऑफिस से सही सूचना को रिजल्ट माफिया द्वारा परीक्षार्थी और उसके अभिभावक को देकर खूब चांदी काटी. रिजल्ट माफिया किस तरह रिजल्ट देने के लिए सक्रिय रहे इसका अहम खुलासा रिजल्ट माफिया और एक छात्रा के अभिभावक से हुई  बातचीत का ऑडियो अंश भी सुना जा सकता है.  ऑडियो अंश- हुआ यूं कि शेखपुरा जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 15 की इंटर की परीक्षा में शामिल हुई छात्रा महिमा कुमारी के फोन नं 9709833077 पर 26 मई 2017 को 8:54am और 10:58 am को रिजल्ट माफिया मो नं 8298263025 से सम्पर

करंट लगने से बच्चे कि हालत गंभीर.

Image
•Raftaar News •31 May  आज सुबह 7:00 बजे  स्कूल जाने के क्रम में रामबाग रोड जनहित प्रेस के सामने कालाजार हॉस्पिटल के निकट एक लोहे की बिजली की पोल है जिसमें एक बच्चा पोल से सट गया, स्थानीय लोगों के सहयोग से बच्चे को बचाया गया और उसको नजदीकी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। स्थानीय लोगों का कहना है की ईस लोहे के पोल से कितने महिनो से करेंट आ रही है इसकी शिकायत कितने महीनों से एस्सेल विद्युत कंपनी को किया गया, लेकिनआज तक कोई भी कर्मचारी उसको ठीक करने नहीँ आया। आए दिन बच्चे आदमी बकरी कुत्ता को करंट लग रहा है, लेकिन एस्सेल कंपनी की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। नतीजन आज सुबह एक बच्चे को बहुत जोरदार करेंट लग गया। बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुयी है ।ईस घटना को लेकर स्थानीय लोगों मे काफी आक्रोश है, लोगों ने ऐस्सेल के खिलाफ सडक  को बांस बल्ले से घेरकर पिछले 2 घंटे से रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। खबर मिलने तक ऐस्सेल के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पे नहीँ पहुँची है। आपको बता दे की जब से ऐस्सेल आई है मुजफ्फरपुर मे ऐस्सेल के खिलाफ लोगों मे काफी आक्

नैंसी हत्या मामले में दुष्कर्म या एसिड अटैक की बात को डीएसपी ने किया खारिज

Image
( सभी तस्वीर  livecity media से सभार ) मधुबनी (रफ़्तार न्यूज़): मधुबनी जिलान्तर्गत अंधरामठ थाना के महादेवमठ गांव से विगत 25 मई की संध्या अपहृत रविन्द्र नारायण झा की पुत्री बारह वर्षीया नैंसी की लाश की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा संबंधित मामले को शीघ्र सुलझा लेने का दावा किया गया है. उपरोक्त संदर्भ में मंगलवार अपराह्न अंचल पुलिस थाना फुलपरास में मीडियाकर्मियों से मुखातिब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) उमेश्वर चौधरी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी (48/17, अंधरामठ थाना) में नामजद दो अभियुक्तों ग्रामीण पवन झा एवं लालू झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  ( सभी तस्वीर  livecity media से सभार ) घटना के दिन संध्या में नैंसी को अंतिम बार इसी के साथ देखा गया था. जांच के क्रम में ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि भी की है. गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ मृतका के परिवार की पुरानी दुश्मनी थी. गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों ने भी इस दुश्मनी को स्वीकार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि नैंसी के ऊपर एसिड अटैक अथवा उसके साथ व्यभिचार या उसे जलाकर मारने की बात निर्मूल है. ( सभी तस्वीर  livecity media से स

देखें – एक ऐसा देश जहां सूरज कभी नहीं डूबता, फिर वहा मुसलमान कैसे रखते है रोज़ा; जानकर रह जायेंगे हैरान.

Image
• Raftaar News 30 May • 23:36 PM  • Anurag Shrivastwa  पवित्र माह-ए-रमजान चल रहा है! इसमें मुस्लिम धर्म के अनुयायी रोजे रखते हैं! यह जानना रोचक होगा कि ऐसे देश जहां सूरज कभी नहीं डूबता, वहां रोजे कैसे रखे जाते हैं? दरअसल आर्कटिक महाद्वीप में रहने वाले मुसलमानों के लिए रमजान के पवित्र दिनों में रोजे रखना सबसे बड़ी चुनौती है! वजह यह कि यहां सूरज का प्रकाश लगभग 24 घंटे दिखाई देता है! यानी यहां सूर्य अस्त नहीं होता है! उत्तरी फिनलैंड में जहां सूरज सिर्फ 55 मिनट के लिए अस्त होता है! वहीं, स्वीडन और आसपास के देशों में गर्मी के महीने में कोई सूर्यास्त अनुभव नहीं कर सकता है! द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक मोहम्मद ने बताया, ‘यहां रोजा सुबह 1:35 पर शुरू होता है और शाम को 12:48 पर खत्म हो जाता है! यानी यहां रहने वाला हर मुस्लिम 23 घंटे 13 मिनट का रोजा रखता है! ये वो देश है जहां 22 फीसद मुस्लिम आबादी है यानी 1.6 अरब लोगों इन देशों में रहते हैं! रमजान माह ब्रिटेन में रहने वाले लोगों को एक दिन में 16 और 19 घंटे का रोजा रखते हैं!

छात्रा अपहरण कांड: पूसा मार्ग कन्हौली जाम.

Image
• रफ़्तार न्यूज़ 28 May • 21:39  छात्रा अपहरण कांड कि अब तक कि पूरी कहानी. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र से बारहवीं की छात्रा गायब। घर में बिखरे खून के छीटें। परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका। हज़ारीबाग में पुलिस (सैफ ) के जवान हैं छात्रा के पिता।  मामला मिठनपुरा थाना के कन्हौली का है। जहाँ दिनदहाड़े तीन बजे दिन में घर से छात्रा को अगवा करने की आशंका जताई गयी है। छात्रा की माँ मुन्नी कुमारी स्वास्थ्य विभाग में काम करती हैं। ड्यूटी के दौरान दिन के तीन बजे जब उनकी बेटी से फोन पर बात हुयी तब वह खाना खाने की बात कहकर खाने चली गयी। लगभग तीन बीस पर घर के ऊपरी मंजिल पर काम कर रहे बढ़ई मिस्त्री ने उनको फोन कर चाय पीने की बात कही। मुन्नी कुमारी  जब बेटी को फोन की तब किसी ने फोन नहीं उठाया। किसी अज्ञात की आशंका से मुन्नी ने घर के ऊपरी मंजिल में काम कर रहे लोगों को निचे जाकर बेल बजाने को कहा। नीचे आने पर मिस्त्री ने मुन्नी को फोन कर जानकारी दी की आपके घर का दरवाजा खुला है ,और बेटी घर में नहीं है।  फ़ौरन मुन्नी ने अपने और बेटे को घटना की सूचना दी। घर आने पर आस पड़ोस में छात्रा की खोज बीन की गयी पर

जन साधारण के लिये एक आवश्यक सूचना. ( गुमशुदा कि तलाश हेतु मदद कि गुहार )

Image
आवश्यक सूचना Raftaar News 28 May 14:23 PM सोनाली कुमारी जो 17 साल की हैं, उन्हें उनके निवास कनहौली से कल किड्नैप कर लिया गया। उन्होंने सफ़ेद-स्कर्ट और ब्लू-टशर्ट पहना है। कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। जिससे उन्हें जल्द-से-जल्द ढूँढ कर, उनके माता-पिता से मिलवाया जा सके। संपर्क करे इस नंबर्स पर  088774 63353 । 09707642625

लोजपा के वैशाली सांसद राम किशोर सिंह के बेटे कि सड़क हादसे मे मौत.

Image
इलाहाबाद: बिहार की वैशाली सीट से सांसद और लोक जन शक्ति पार्टी के नेता राम किशोर सिंह के बेटे राजीव सिंह की आज इलाहाबाद में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर सोरांव इलाके में दिल्ली-हावड़ा नेशनल हाइवे पर ओवरटेक के दौरान हुआ. हादसे के वक्त राजीव अपनी होंडा सिटी कार खुद ही ड्राइव कर रहे थे. कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी पुलिस और स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजीव को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें थम गईं. राजीव बिहार से कार द्वारा हिमाचल प्रदेश के खुड्डा जा रहे थे. खुड्डा में वह केनरा बैंक में मैनेजर थे. कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. पोस्टमार्टम के बाद राजीव के शव को बिहार भेजा जा रहा है. उनका अंतिम संस्कार बिहार में ही होगा. ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार जानकारी के मुताबिक़ राजीव एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसे का शिकार हो गए और ट्रक ने उनकी कार को बुरी तरह टक्कर मार दी. ट्रक से टकराने के बाद कार पलटकर नीचे गड्ढे में गिर गई. हादसे में राजीव बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. हादसे की

कल से शुरू होगा रमजान का पवित्र महीना. रोजे कि तैयारी शुरू.

Image
• Raftaar News 27 May • 20:03 PM मुजफ्फरपुर: रमज़ान का पवित्र महीना रविवार से शुरू होगा. दरअसल, शुक्रवार को चांद नहीं दिखा. दिल्ली के जामा मस्जिद के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक चांद नहीं दिख पाया है इसलिए 'रोजा' शनिवार से शुरू नहीं होगा. वहीं, रोजा रखने वाले लोगों के लिए 'सहरी' (सूर्योदय से पहले का भोजन) शनिवार रात से शुरू होगा. गौरतलब है कि रमज़ान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना होता है, जब मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजन-पानी के बिना रहते हैं और मस्जिदों में सामूहिक नमाज में शामिल होते हैं.

अब इस दिन आ सकता है बिहार मैट्रिक और इंटर का परिणाम.परिणाम.

Image
न्यूज़ डेस्क : मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 25 मई तक इंटर का रिजल्ट जारी करने बाला था. पर यह नही हो सका, अब बताया जा है कि बिहार बोर्ड 30 मई को इंटर रिजल्ट जारी कर सकता है. हालाँकि मैट्रिक रिजल्ट 15 जून के तक घोषित होने की सम्भावना है. बता दें कि इस साल इंटर तथा मैट्रिक परीक्षा फरवरी माह में ही संपन्न हो गयी थी. पर परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होने के वक्त इंटर तथा मैट्रिक दोनों शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया था. जिसके कारण रिजल्ट आने में देरी हो गई है.

रक्सौल मे हुआ हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल, खुशी से झूमे लोग.

Image
रक्सौल रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन का हुआ ट्रायल, खुशी से झूमे लोग Rafraar News • 26 May   PATNA : नरकटियागंज समेत जिलेवासियों के लिये गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा। नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड के आमान परिवर्तन के बाद पहली बार इस रेलखंड का तीव्र गति की विशेष ट्रेन द्वारा ट्रायल किया गया। चीफ इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) के मल के नेतृत्व में सुबह 11:30 बजे विशेष ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज के लिये रवाना हुई। लगभग 42 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 12:15 बजे यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर एएसएम कार्यालय के समीप खड़ी हुयी। ट्रेन के यहां पहुचते ही रेल यात्रियों समेत रेल अधिकारियों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। जंक्शन प्रबंधक लालबाबू राउत ने चीफ इंजीनियर को बुके देकर स्वागत किया। श्री मल ने बताया कि स्पीड ट्रायल के दौरान रक्सौल से सिकटा तक 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ायी गयी है जबकि सिकटा से नरकटियागंज तक 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ट्रेन चली है। उन्होंने बताया कि रक्सौल से सिकटा तक रेल लाईन का टैपिंग तीन बार किया जा चुका है जबकि सिकटा से नरकटियागंज तक अभी एक बार ही टैपि

विशेष सीबीआई टीम ने शहाबुद्दीन को अभियुक्त बनाया.

Image
• Raftaar News • 26 May 15:03 मुजफ्फरपुर: विशेष सीबीआई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बनाया अभियुक्त  पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में विशेष सीबीआई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने पत्रकार हत्याकांड में मो. शहाबुद्दीन को दसवां अभियुक्त बनाया है. सीबीआई के वकील शरद सिन्हा ने कहा कि राजदेव हत्याकांड से संबंधित एफाईआर आरसी / एस / 2016 में बिहार पुलिस द्वारा छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. साथ ही एक अभियुक्त के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में दो अभियुक्त मो. जावेद और मो. कैफ जमानत पर हैं और दसवें अभियुक्त डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन, पूर्व सांसद को अभियुक्त बनाया गया है. आरोपित पक्ष के अधिवक्ता सरद सिन्हा ने कहा कि आज उन्हें वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 09 जून 2017 को तय की है. शरद सिन्हा ने यह भी बताया कि आज उन्होंने राजदेव हत्याकांड के एक अभियुक्त रिषु कुमार जायसवाल की जमानत याचिका पर बहस की, जिसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश

नाबालिग अपहरण कांड मुजफ्फरपुर पुलिस कि हुई किरकिरी.

Image
• Raftaar News • 25 May 23:43 PM  दो नाबालिंग के कथित अपहरण मामले में मुजफफरपुर पुलिस की हो रही किरकिरी.. वक़ील समूह ने दी आंदोलन की धमकी दुसरो को न्याय दिलाने वाला वकील आज खुद अपनी दो मासूम नाबालिग बच्चियों के जिंदगी की भीख मांग रहा है ॥ पीड़ित वकील ने पुलिस पर आरोपियों को पीआर बांड पर छोड़ देने का आरोप लगाया है ॥  पीड़ित वकील के अनुसार जिस संगीन मामलों की धाराओं में न्यायालय भी जमानत देने से पहले गहन सूझ बूझ दिखता हो वही मुजफ्फरपुर की अहियापुर पुलिस ने नन बेलेबुल धारा मे आरोपित को पीआर बांड पर छोड़ दिया। मामला मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के जगदम्बा नगर का है जहाँ से 13 मई को एक वकील के नाबालिग पुत्री और पोती का अपहरण कर लेने का कथित मामला प्रकाश में आया था। पीड़ित वकील के अनुसार इस घटना के दो आरोपितों को स्थानीय लोगो के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था पर गिरफ्तार आरोपित को थानेदार ने पीआर बांड पर छोड़ दिया ॥ जबकि कानून विद्द का मानना है कि जिन धाराओं मे सात वर्ष से अधिक की सजा हो सकती है उसमें पुलिस जमानत नहीं दे सकती ॥ आज तक उस दोनों नाबालिग बच्चियों का पता नहीं लग पा

बस मे लगी आग 8 लोग जिंदा जले मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश ये है अबतक कि स्थिति.

Image
• Raftaar News • 25 May 23:02 नालंदा : बिहार में पटना से शेखपुरा जा रही बाबा रथ की बस में हरनौत में आग लग गयी. चलती बस में आग लगने से आठ लोग जिंदा जल गये. बस के इंजन के पास आग लगने से लोग अंदर ही जल गये. लोगों को निकलने का मौका नहीं मिल पाया. मरनेवालों में बच्चे भी शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के अंदर लोग चीख रहे थे और मदद की गुहार कर रहे थे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी मदद के लिए नहीं जा पाया और बस जल कर खाक हो गयी. प्रशासन ने फिलहाल आठ लोगों के मरने की पुष्टि की है, लेकिन किसी की पहचान नहीं हो पायी है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या अधिक हो सकती है, क्योंकि बस में एक ही दरवाजा होने के कारण लोग बाहर नहीं निकल पाये. साढ़े पांच बजे हुआ हादसा, जिसने भी सुना, मौके पर दौड़ पड़ा बिहारशरीफ : हरनौत में शाम साढ़े पांच बजे हुए हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह मौके पर दौड़ पड़ा. थोड़ी ही देर में मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लेकिन, तपती बस के करीब जाने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा था. थोड़ी ही

मुजफ्फरपुर के ग्रैंड मॉल मे करंट से एक युवक कि मौत

Image
•​Raftaar News Desk • 25 May 20:25 मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा के ग्रैंड मॉल में बिजली करेंट से युवक की मौत ।। बिग बाजार मॉल में हुई मौत । मिठनपुरा थानाक्षेत्र के मामला॥ घटना आज 1 घंटे पहले कि है,  घटना उस समय हुई जब बिग बाजार मौल का नीजी बिजली मिस्त्री तीसरी मंजिल पर बिजली मरम्मत का काम कर रहा था ॥ करंट लगने के बाद उसे डाक्टर के पास ले गये जहाँ डाक्टरों ने उसे म्रित घोषित कर दिया ॥ मिठनपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है ॥म्रितक की पहचान अब्दुल्ला के रूप मे हुई है जो मझौलिया का रहनेवाला था ॥

आज है वट सावित्री व्रत, महिलाओं द्बारा इसे बड़े धूम धाम से मनाया गया.

Image
रफ़्तार न्यूज़ • 25 May 17:08 आज वट सावित्री व्रत है ॥मुजफ्फरपुर मे महिलाओं द्वारा बडी संख्या मे यह व्रत मनाया जा रहा है ॥ वट सावित्री व्रत में महिलाएं 108 बार बरगद की परिक्रमा कर पूजा करती हैं. कहते हैं कि गुरुवार को वट सावित्री पूजन करना बेहद फलदायक होता है. ऐसा माना जाता है कि सावित्री ने वट वृक्ष के नीचे ही अपने मृत पति सत्यवान को यमराज से वापस ले लिया था. इस दिन महिलाएं सुबह से स्नान कर लेती हैं और सुहाग से जुड़ा हर श्रृंगार करती हैं. मान्यता के अनुसार इस दिन वट वृक्ष की पूजा करने के बाद ही सुहागन को जल ग्रहण करना चाहिए ॥ महत्व वट का मतलब होता है बरदग का पेड. बरगद एक विशाल पेड़ होता है. इसमें कई जटाएं निकली होती हैं. इस व्रत में वट का बहुत महत्व है. कहते हैं कि इसी पेड़ के नीचे स‍‍ावित्री ने अपने पति को यमराज से वापस पाया था. सावित्री को देवी का रूप माना जाता है. हिंदू पुराण में बरगद के पेड़े में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास बताया जाता है. मान्यता के अनुसार ब्रह्मा वृक्ष की जड़ में, विष्णु इसके तने में और शि‍व उपरी भाग में रहते हैं. यही वजह है कि यह माना जाता है कि इस पेड़ के नी

दक्षिण कोरिया से लौटी शिक्षा, एमडीडीएम मे हुई सम्मानित.

Image
25 मई, 2017 12:18 PM एमडीडीएम कॉलेज के बीकॉम पार्ट थ्री की छात्रा शिक्षा कुमारी के दक्षिण कोरिया से लौटने पर बुधवार को कॉलेज में सम्मानित किया गया। प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने शिक्षा को मिठाई खिलाई, माला पहनाया और मोमेन्टो प्रदान किया। प्राचार्या ने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव की बात है। हम इनके सुखद जीवन की कामना करते हैं। कॉलेज इनकी हर संभव मदद करेगा। मौके पर डॉ. विनिता झा, डॉ. अलका जायसवाल, डॉ. पंकज पुरुषोत्तम, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. नवीन कुमार भी उपस्थित थे। पूरे बिहार से एकमात्र शिक्षा का हुआ था चयन: एनएसएस के तहत समाज सेवा को लेकर शिक्षा का चयन मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स ने किया था। दक्षिण कोरिया में शिक्षा ने दस दिनों तक सांस्कृतिक संवाद का आदान-प्रदान किया। देश भर के 35 वॉलंटियर को यह मौका मिला था। इनमें एनएसएस से दो छात्राओं का चयन हुआ था। पूरे बिहार से एकमात्र शिक्षा कुमारी का चयन किया गया था। शिक्षा को इंदिरा गांधी अवार्ड भी मिल चुका है।

राजद के पूर्व विधायक प्रभुनाथ सिंह को उम्र कैद कि सज़ा.

Image
• रोहित राज • 24 मई 08:42 am  ✍पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्र कैद की सजा  ✍   राजद नेता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. 22 वर्ष पहले हुए हत्याकांड में उन्हें झारखंड के हजारीबाग कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी है. मंगलवार को हजारीबाग के एडीजे 9 के सुरेंद्र शर्मा की कोर्ट में हुई सुनवाई में प्रभुनाथ सिंह के साथ ही उनके भाई दीनानाथ सिंह व भतीजा रितेश को भी उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. इसके अलावा 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इससे उनके परिवार के लोगों व समर्थकों में काफी मायूसी है. वहीं पीड़ित परिवार के लोग फैसले से संतुष्ट हैं, लेकिन उनका मानना है कि प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए. पत्नी चांदनी सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रभुनाथ सिंह को फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. हालांकि उम्रकैद की सजा से थोड़ी राहत मिली है. एक विधवा को न्याय मिला है।. बता दें कि 22 साल पहले 3 जुलाई 1995 में मशरख के विधायक अशोक सिंह की हत्या उनके ही सरकारी आवास पर बम मार कर दी गयी थी. तब अशोक सिंह जनता दल के विधायक थे. विधायक अशोक सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

ये रहे आज के चुनाव नतीजे,अब होगा उम्मीदो का नया सवेरा.

Image
• अनुराग श्रीवास्तव •23 मई 22:42 pm आज नगर निगम चुनाव कि मतगणना का दिन था, सुबह से ही मतगणना कि सरगर्मी ज़ोरो पर थी, केवल मुजफ्फरपुर से 49 वार्डों कि जानकारी जुटाने मे हमारे पसीने छुट गये क्योंकि सूरज भी आज अपने प्रचंड रूप मे कहर बरपा रहा था, साथ ही साथ कुछ अप्रिय घटना सामने आई जिसमे मेहंदी हसन चौक पर गाडी मे आग लगाई गई और मतदान केंद्र पर वार्ड 12 के समर्थकों द्बारा कि गई पत्थरबाजी थी , आज कई के सपने टूटे तो कई के सपने साकार हुए, आईये जाने कौन कहा से जीता. मुजफ्फरपुर नगर से ये बनें वार्ड पार्षद : 1-सुरेश कुमार पप्पू  2-गायत्री चौधरी  3-राकेश कुमार पिंटू 4-हरिओम कुमार  5-सीमा कुमारी  6-जावेद अख्तर गुड्डु 7-सुषमा देवी 8-शशी देवी 9-एनामूल हक 10-अभिमन्यू कुमार  11-प्रमिला देवी 12-शहनाज खातून 13-सुनिता भारती  14-रतन शर्मा  15-अंजू कुमारी  16-पवन राम 17-विकास सहनी 18-संजू देवी 19-निर्मला देवी 20-संजू केजरीवाल 21-के पी पप्पू  22-संजीव चौहान  23-राकेश सिन्हा पप्पू  24-शोभा देवी 25-संतोष महराज 26-मारु मर्दन शुक्ला  27-अजय ओझा  28-रजीव कुमा

एक न्याय इसे भी चाहिए... दुनियावालो.

Image
अनुराग श्रीवास्तव 20 मई 11:36 am  निर्भया कांड मे दोषियों को सजा मिल गई तो हमें लगा कि चलो ज्योति सिंह पांडे उर्फ़ निर्भया को इंसाफ़ मिल गया. पर क्या सच मे इंसाफ़ मिल गया ये तो अब उसकी आत्मा ही जाने. छः मे से एक ने फाँसी लगा खुद को सजा दे दी एक को नाबालिग होने का फ़ायदा मिला. खैर चलो पाँच साल बाद ही सही इंसाफ़ तो मिल गया अब देखना है कि सजा पर अमल कब तक होता है, क्योंकि अब तक भारत मे कुल 1300 केस फाँसी के निलंबित है. फिर भी एक तरह से कहा जा सकता है कि इस केस का फैसला हो गया. पर एक और कोई है जिसे इंसाफ़ चाहिए, पिछले छः सालों से उसकी आत्मा भी न्याय के लिये भटक रहा है.  हम बात कर रहे है अपने शहर मुजफ्फरपुर बिहार कि उस मासूम सी बच्ची नवरुणा कि जिसे मालूम भी ना था कि 18 सितंबर 2012 कि वो काली रात उसकी ज़िन्दगी कि अंतिम काली रात बन जायेगी. किसी ने उसे सोते हुये ही उसके कमरे से उसे अगवा कर ले जाता है, साथ ही साथ उसके सारे सपने भी चुरा ले जाता है जो उसके आँखों मे पल रहे थे, सुबह होती है और शुरु होती है शहर मे एक नई कहानी, नवरूणा चक्रवर्ती कि रातों रात गायब होने कि कहानी. परिवार मे चित पुकार शुर

नहीं रही रीमा लागु दिल का दौरा पड़ने पर हुआ निधन

Image
मुंबई : अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। रीमा लागू ने गुरुवार तड़के सुबह 3 बजकर 15 मिनट मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली। खबर मिली है कि रीमा लागू काफी लंबे से बीमार चल रही थीं। जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीती रात उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रीमा लागू ने 'मैंने प्यार किया', 'आशिकी', 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'वास्तव', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें रीमा लागू ने मराठी और हिंदी फिल्मों के काम करने के अलावा कई टीवी सीरियल में भी अपनी पहचान बनाई। ऑन स्क्रीन पर सलमान खान की मां के नाम से पॉपुलर थियेटर, टेलीविजन और फिल्म की अभिनेत्री रीमा लागू तू-तू मैं-मैं, श्रीमान-श्रीमति जैसे टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी हैं।

777888999 नही लेती किसी कि जान, जान लो इसकी सच्चाई.

Image
रफ़्तार न्यूज़ डेस्क  नई दिल्ली 17 मई 23:23 777888999 ये नंबर आज कल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है  एक खतरनाक वायरस बताकर वायरल किया जा रहा है, लेकिन इस नंबर की सच्चाई क्या है वो हम आपको बताते हैं. लेकिन हकीकत ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. न तो ये नंबर कोई वायरस है और न ही इस नंबर से कॉल आने पर आपके फोन में बलास्ट होगा. न ही ये नंबर किसी की जान से सकता है. 9 अंकों वाले इस नंबर को लेकर तरह तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जो लोगों को खौफजदा कर रहे हैं. दरअलस, पिछले कुछ दिनों में इस नंबर को लेकर सोशल मीडिया में बाढ़ सी आ गई है. लोग इस नंबर को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि इस नंबर से कॉल आए तो मत उठाना. अगर फोन पिक किया तो आपके फोन का डाटा उड़ जाएगा.  जबकि हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस नंबर को लेकर ये मैसेज वायरल कर दिए हैं. जिनसे लोगों में इस नंबर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. बिना ये जाने कि ये नंबर किसका है, कहां का है. ये नंबर सही है या नहीं, बस लोग इसे वायरल कर रहे हैं.  सच बात तो ये है कि इस नंबर से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. बिना किसी बात की

बीजेपी और आरजेडी के बीच हिंसक झड़प

Image
raftaar news 17 may 16:30 pm PATNA : बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी और आरजेडी के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए है और राहगीरों को भी चोटे आई। जानकारी के मुताबिक राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यालय की तरफ गए और गेट खोल कर अंदर जाने की कोशिश करने लगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब उन्हें रोका तो वे उग्र हो गए। इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई है। राहगीरों को भी चोटें आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।   बताया जा रही है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ हाथपाई भी की। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए भारी मात्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर सिटी एसपी ने भी बयान दिया है। सिटी एसपी ने कहा कि बीजेपी कार्यालय पर हमला करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। जो भी दोषी होगा उन्हें सजा मिलेगी। बीजेपी कार्यालय पर हमले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा कि यह हमला बहुत शर्मनाक है। ह

नीतीश कुमार के सात निश्चय को बड़ा झटका हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Image
रफ़्तार न्यूज़ डेस्क 17 may 15:00 pm Rohit Raj 💥 न्यूज अपडेट 💥 नीतीश सरकार को झटका, 'सात निश्चयों' को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला पटना हाईकोर्ट ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने नीतीश के सात निश्चयों में से दो निश्चय नल-जल और नाली-गली योजनाओं के पंचायतों से अधिकार छीनने के आदेश को रद्द कर दिया है. बिहार मुखिया महासंघ व अन्य की तरफ से दायर याचिकाओं पर मुख्य न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन की खंडपीठ ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था,जिसे बुधवार को सुनाया गया. राज्य सरकार ने पिछले जुलाई-अगस्त में 14वें वित्त आयोग द्वारा दी गयी धन राशि का 80 फीसदी धन इन दोनों योजनाओं पर खर्च करने का आदेश दिया था. साथ ही वार्ड विकास समिति का गठन किया था जिन्हें इन योजनाओं को कार्यान्वित करने का जिम्मा दिया गया था. इस फैसले के खिलाफ राज्य का मुखिया संघ कोर्ट जा पहुंचा था. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के दोनों आदेशों को रद्द करते हुए पंचायतों को इन योजनाओं को कार्यान्वित करने का फिर से अधिकार दिया है. कोर्ट के इस फैसले को सरकार के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है.