नवजात बच्ची को बेचने के आरोप में पिता गिरफ्तार, बेटी को चार घंटे तक रखा पॉलीथीन बैग में






एक पिता अपनी नवजात बेटी को पॉलीथीन बैग में डालकर बेचने की कोशिश कर रहा था। वह अपनी बच्ची को चार घंटे तक पॅलीथीन में डालकर रखा और बेचने की कोशिश करता रहा। इसी बीच उसे पुलिस ने दबोच लिया। उक्त पिता का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार है और उसके इलाज के लिए उसे धन की जरूरत थी। इसीलिए वह अपनी नवजात बेटी को बेचना चाह रहा था। बीते सोमवार की रात करीब 10 बजे मोहाली सिविल अस्पताल के डॉक्टर जयदीप बराड़ आपातकालीन सेवा में थे। उसी दौरान मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला जसपाल सिंह उनके संपर्क में आया जो अपनी नवजात बेटी को बेचना चाह रहा था।
डॉ. बराड़ ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी और उक्त बाप को पकड़ लिया गया। जसपाल सिंह का कहना है कि पहले से उसके पास दो बेटे हैं। स्थानीय थाना प्रभारी नवीन पाल सिंह लेहल का कहना है कि जसपाल सिंह मूल रूप से अमृतसर का रहने वाला है लेकिन वह फिलहाल किराए के मकान में चंडीगढ़-खरड़ रोड पर बल्लोमाजरा में रहता है। जसपाल का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार है इसलिए वह अपनी नवताज बेटी को बेचना चाह रहा था। पुलिस ने बताया कि जसपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 317 एवं 81 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी नवीन पाल का कहना है कि आरोपी के खिलाफ प्रथमीकी दर्ज कर ली गयी है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यदि नवजात का पिता मामले में दोषी पाया गया तो उसे कम से कम सात साल की सजा या एक लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है या फिर दोनों हो कसता है।

Source: Uttam Hindu News

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण