पाकिस्तान की काली करतूत: CRPF कैम्प पर किया आतंकी हमला



जम्मू-कश्मीर में एक बार आतंकियों ने बड़ी करतूत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने जम्मू के सुंजुआन आर्मी कैंप को निशाना बनाया है. इस हमले में अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर है. साथ ही एक जवान की बेटी भी हमले में घायल हुई है.
बताया जा रहा है कि ये आत्मघाती हमला तड़के सुबह 5 बजे किया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 3-4 आतंकी कैंप की जाली काटकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू की. आतंकियों के इस हमले का सेना की क्विक रिएक्शन टीम ने जवाब दिया.
हालांकि, अभी तक आतंकियों को न्यूट्रलाइज किए जाने की खबर नहीं आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, ये सभी आतंकी आर्मी कैंप के रिहायशी इलाके में घुसे हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसजीएस जामवाल ने बताया कि उन्हें सुबह 4.55 बजे हमले का अलर्ट मिला था. जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हमले में अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर है.
CRPF कैंप पर हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर 2017 को आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया था. जैश के 2 आतंकियों ने अवंतिपुरा के लीथपोरा में अटैक किया था. इस अटैक में 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि घंटों गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों आंतकियों को ढेर कर दिया था.

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण