मोतीझील फ्लाईओवर से हुए विस्थापित दुकानदारों को मिलेगा नया दूकान नगर निगम ने नया DPR किया तैयार



मुजफ्फरपुर में मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे दूकान लगा कर सामान की बिक्री करने वालो के लिए एक राहत भरी खबर आई है।

खबर ये है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे से विस्थापित किये गए सभी दुकानदारों के लिए मार्केट कॉम्पलेक्स का डीपीआर तैयार कर लिया गया है।


नगर निगम ने इन सभी विस्थापितो के लिए 50 दुकानों का डीपीआर तैयार किया है। इसकी लागत 60 लाख रुपये होगी। कनीय व सहायक अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर तैयार डीपीआर को स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग के पास भेजी गई है। हम आपको बता दे की हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे लगी सारी दुकानों को तोड़ दिया गया था और इस कारण से उन लोगो के जीवन यापन पर गहरा प्रभाव पड़ा। इसमें कई दुकानें विभिन्न लोगों को विधिवत तरीके से आवंटित की गई थी। दुकानें तोड़े जाने के बाद दुकानदारो के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही फुटपाथ पर रोजगार करने वालो ने एक जूलूस निकाला था जिसमे वे किसी दूसरी जगह पर दुकान की मांग कर रहे थे।


Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण