दिव्यांगो के डिब्बे मे यात्रा करते यात्रियों से जुर्माना.

रफ़्तार न्यूज़ संवाददाता, चक्रधरपुर (झारखंड) : 

10 जून |10:25 am 

आरपीएफ के जवानों ने विभिन्न मामलों में संलिप्त 20 लोगों को पकड़ कर शुक्रवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी दिलीप राजेश्वर तिर्की की अदालत में प्रस्तुत किया। जहां दंडाधिकारी ने इन लोगों के जुर्म को देखते हुए 5800 रुपये जुर्माना कर रिहा कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को आरपीएफ के जवानों ने महिला एवं दिव्यांग ट्रेन के डिब्बों में अवैध रूप से सफर कर रहे 14 और बिना टिकट ट्रेन के पायदान में बैठक कर यात्रा कर रहे 2 लोगों को पकड़ा। वहीं शुक्रवार को आरपीएफ के जवानों ने 3 लोगों को स्टेशन परिसर में न्यूसेंस करने के जुर्म में और एक को बिना कारण ट्रेन की चेन खींचने के आरोप में पकड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण