मानवता हुई शर्मसार शव को बाइक पर बांध कर ले गये परिजन

पूर्णिया। सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। महिला मरीज की मौत के बाद जब शव को ले जाने के लिए अस्पताल से मार्चरी वाहन नहीं मिला तो बाइक पर शव को रखकर 20 किलोमीटर दूर अपने घर तक ले कर गये।

शव को ले जाते परिजन
श्रीनगर थाना के रानीबाड़ी गांव की सुशीला देवी की हर्ट अटैक के कारण पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद परिजन ने सुशीला के शव को बाइक पर बांधकर 20 किलोमीटर दूर अपने घर ले गये। 
 मृतक महिला के पति शंकर साह का कहना है कि उसने पहले तो सदर अस्पताल के डॉक्टर से शव घर ले जाने के लिए वाहन की मांग की तो उसने असमर्थता जताई। इसके बाद जब वह ऑटो लेने गया तो ऑटो वाले ने 20 किलोमीटर तक शव को ले जाने के लिए 15 सौ रुपये की मांग किया। लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे कि वह अपनी पत्नी का शव ऑटो पर ले जा सकता  था।



मृतक का बेटा राजेश साह और पति शंकर साह ने मिलकर शव को बाइक पर बांधा और 20 किलोमीटर दूर रानीबाड़ी गांव गये।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम पंकज पाल ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दो दिनों में जांच रिपोर्ट देने की बात कही। वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि मरीज के परिजनों द्वारा गाड़ी की मांग नहीं की गयी। हालांकि जांच चल रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। 

Comments

Popular posts from this blog

पवन सिंह को दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फाउंडेशन अवार्ड 2017 से नवाज़ा गया

'लालू के भइल जेल...' गाना हुआ वायरल, गायक को मिल रही धमकियां

गिरिडीह : माइका कें अवेध खान मे चाल गिरने से 4 कि मौत 3 घायल