गिरिडीह : माइका कें अवेध खान मे चाल गिरने से 4 कि मौत 3 घायल

गिरिडीह. गिरिडीह जिले के उग्रवाद प्रभावित लोकाय नयनपुर थाना इलाके में संचालित माइका के अवैध खदान में सोमवार को चाल धंस गयी. इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गयी है, वही तीन मजदूर घायल हो गये. मृतकों में 12 वर्षीय बाल मजदूर लक्ष्मी कुमारी के अलावा रंजीत राणा और सुखदेव राणा   शामिल है. देवन्ति देवी, गिरिजा देवी और आठ वर्षीय कुसुम कुमारी इस दुर्घटना में घायल हो गयीं. बताया जाता है कि लोकाय के जंगलों में बिहार की सीमा से सटे इलाके में अवैध रूप से माइका व पत्थर का खदान का संचालन किया जाता है. इन खदानों में प्रत्येक दिन दर्जनों मजदूर काम करते हैं.
सोमवार को भी माइका का खनन करने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान चाल धंस गयी और तीन मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद यहां अफरातफरी मच गयीं ओर किसी तरह दबे लोगों को निकाला गया. बाद में इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई. मृतकों को उनके घर भेज दिया गया वहीं घायलों का इलाज गुप्-चुप तरीके से कराया जाने लगा. मामला पुलिस तक नहीं पहुंचे इसकी भी तैयारी अवैध खदानों के संचालकों ने की है लेकिन देर शाम को मामले की जानकारी पुलिस को लग गयी. पुलिस अभी घटना स्थल की ओर कूच कर चुकी है. बताया जाता है कि जिस स्थान पर घटना हुई है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित भी है.

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण