नाबालिग अपहरण कांड मुजफ्फरपुर पुलिस कि हुई किरकिरी.

• Raftaar News • 25 May 23:43 PM 



दो नाबालिंग के कथित अपहरण मामले में मुजफफरपुर पुलिस की हो रही किरकिरी..
वक़ील समूह ने दी आंदोलन की धमकी
दुसरो को न्याय दिलाने वाला वकील आज खुद अपनी दो मासूम नाबालिग बच्चियों के जिंदगी की भीख मांग रहा है ॥ पीड़ित वकील ने पुलिस पर आरोपियों को पीआर बांड पर छोड़ देने का आरोप लगाया है ॥ 
पीड़ित वकील के अनुसार जिस संगीन मामलों की धाराओं में न्यायालय भी जमानत देने से पहले गहन सूझ बूझ दिखता हो वही मुजफ्फरपुर की अहियापुर पुलिस ने नन बेलेबुल धारा मे आरोपित को पीआर बांड पर छोड़ दिया।
मामला मुज़फ़्फ़रपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के जगदम्बा नगर का है जहाँ से 13 मई को एक वकील के नाबालिग पुत्री और पोती का अपहरण कर लेने का कथित मामला प्रकाश में आया था। पीड़ित वकील के अनुसार इस घटना के दो आरोपितों को स्थानीय लोगो के सहयोग से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था पर गिरफ्तार आरोपित को थानेदार ने पीआर बांड पर छोड़ दिया ॥ जबकि कानून विद्द का मानना है कि जिन धाराओं मे सात वर्ष से अधिक की सजा हो सकती है उसमें पुलिस जमानत नहीं दे सकती ॥
आज तक उस दोनों नाबालिग बच्चियों का पता नहीं लग पाया ॥ घर मे बच्चियों के माँ का रो रो कर बुरा हाल है वही बच्चियों के पिता और दादा अधिकारियों के यहाँ दर दर भटक रहे है ॥ मीडिया से भी गुहार लगा रहे है न्याय की भीख मांग रहे हैं ॥
अधिवक्ता समाज मे इस मामले को लेकर काफी आक्रोश दिख रहा है ओर यहाँ का जिला बार एसोसिएशन गृह विभाग तक को इस मामले की जानकारी दे चुका है पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है ॥ अधिवक्तागण अब इस दोनों नाबालिग बच्चियों के सकुशल बरामदगी के लिये आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं ॥
एसएसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर शिघ्र उचित कदम उठाने का आदेश दिया है ॥
हाहाकार सुनो सरकार एक अधिवकता का ये हाल है तो आम आदमी की बातों को कैसे सुनती होगी नीतीश बाबू की पुलिस यह सबसे बड़ा सवाल है॥ क्या यह मुज़फ़्फ़रपुर का दूसरा नवरुणा मामला बनेगा एक साथ दो नाबालिग बच्चियों का॥ जबकि ट्रैफिकिंग के मामलों को लेकर सरकार के नुमाइंदो मे गम्भीर चर्चाये होती रहती हैं और बेटी बचाने के स्लोगन गढ़े जाते हैं ॥

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण