मधुबनी : नैन्सी हत्याकांड मे पुलिस को मिली पहली सफलता.

मधुबनी के नैंसी हत्याकांड मे पुलिस को मिली पहली सफलता ॥

दो गिरफ्तार ॥ अब भी कई सवाल शक के घेरे मे ॥

रफ़्तार न्यूज----
पुलिस की माने तो दो ग्रामीणों ने ही मिलकर नैंसी का अपहरण कर ह्त्या कर दी थी। मामला अंधरामठ थाना क्षेत्र से सटे अंधरामठ का है ! पिछले 25 मई को अपनी बुआ की शादी में शामिल नैंसी को गाँव के ही दो मनचलो ने मिलकर हत्या कर दिया था ! यह हत्या शादी से ठिक एक दिन पूर्व हुआ था इसलिए परिवारवालों को सक था की हत्यारा शादी में व्यवधान डालना चाहता है और पुलिस ने अपना अनुसंधान भी उसी दिशा मे किया और केस के दो नामजद अभियुक्त पवन झा एवं लालु झा को गिरफ्तार कर लिया है !


दरअसल पवन झा और लालु झा ने पांच वर्ष पूर्व नैंसी की बुआ (जिसकी शादी थी) उसके साथ छेड़खानी किया था और बाद में उसपर जानलेवा हमला भी किया था ॥ हलाकि यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था और पंचायत स्तर पर मामले को सुलझा लिया गया था ॥
लेकिन ईन दोनों ने धमकी दे रखी थी की शादी में व्यवधान डालेंगे ! मधुबनी SP दीपक वरनवाल ने बताया की पांच वर्ष पूर्व एक्यूज्ड ने जिसकी शादी थी उसके साथ छेड़खानी किया था और उसपर जानलेवा हमला किया था ॥उसने ही शादी को ख़राब करने और सबक सिखाने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया है ! हालांकि नैंसी कैसे गायब हुई यह एक रहस्य बना हुआ है ! नैंसी अपने घर से बुआ के घर चार बच्चो के साथ गयी हुई थी जहा वह कुछ समय तक रही और वह अकेली वापस अपने घर लौट रही थी ॥
उसी दौरान नैंसी अचानक गायब हो गयी !आखरी बार नैंसी के चाचा ने उसे घर की तरफ लौटते हुए देखा था जो नैंसी के बगल से गुजरते हुए नैंसी के घर पर गए ॥ लेकिन जब नैंसी घर नहीं पहुंची तो लोगो को चिंता सताने लगी और नैंसी का खोज सुरु हो गया !नैंसी का घर बुआ के घर से महज पचास मीटर की दुरी है और इसी पचास मीटर के बिच में नैंसी अचानक गायब हो गयी थी !
SP दीपक वरनवाल ने बताया की जिस दिन नैंसी का अपहरण हुआ उसी दिन उसका ह्त्या कर दिया गया है ! उसके साथ किसी दुष्कर्म होने की बात सामने नहीँ आयी है ! जो भी इस मामले में संलिप्त हुआ है उसका भी हम जांच करेंगे फिलहाल दो व्यक्ति इस मामले में गिरफ्तार किया गया है ! चुकी लड़की घर से गायब हुई है इसलिए इसमें आसपास के लोग संलिप्त है इस बात की भी जांच की जायेगी !
नैंसी के अपहरण कर ह्त्या की कहानी को सुलझाने का पुलिस भले ही दावा कर रही है लेकिन नैंसी की ह्त्या का कोई ठोस सबूत पुलिस को नहीं मिला है ! नैंसी के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था और नैंसी को एक किलोमीटर दूर नदी में मारकर फेंकने के पीछे का मकसद क्या शादी के माहौल को बिगाड़ना भर था तो शव को छुपाने से क्या फायदा 


फिलहाल पुलिस के पास इन सवालों का जवाव नहीं है ! सवाल यह भी है यदि अपराधियों का नियत शादी को खराब करना था तो आखिर उसने ह्त्या कर शव को छुपाने के लिए एक किलोमीटर दूर नदी में क्यों फेंका ? शादी का माहौल खराब करने के लिए शव को होना जरुरी था !और सवाल यह है की आखिर अपराधियों के निशाने पर नैंसी ही क्यों परिवार के अन्य सदस्य क्यों नहीं ? कई अनसुलझे सवालो को पुलिस कप्तान ने जवाव नहीँ दिया और कहा मामला का अनुसंधान किया जा रहा है !
इसे भी पढ़े : नैंसी हत्या मामले में दुष्कर्म या एसिड अटैक की बात को डीएसपी ने किया खारिज  
 

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण