रेल राज्य मंत्री मनोज सिंहा ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास



रफ़्तार न्यूज़ 13 मई 2017 23:16

✍न्यूज़ अपडेट✍

*रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने एक साथ किया कई योजनाओं का शिलान्यास

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को बिहार में रेलवे की कई योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया
. *इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे की लम्बित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराया जायेगा साथ ही गोरखपुर-मुजफ्फरपुर भाया मोतिहारी रेल खंड का दोहरीकरण भी शीघ्र शुरु होगा.*

 रेल राज्य मंत्री ने बेतिया में रेल ओवरब्रिज का शिलान्यास और पासपोर्ट सेंटर का उद्घाटन किया.
*इसके अलावा उन्होंने वाल्मीकिनगर-नरकटियागंज-सुगौली-मुजफ्फरपुर रेखखंड के विद्युतीकरण कार्य की शुरुआत की.*
*उन्होंने बेतिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग से कुमारबाग एवं रामगढ़वा में नया फ्रेट टर्मिनल, रक्सौल में अतिरिक्त एफओबी, आदापुर में अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज का भी शिलान्यास किया*.
बेतिया में रेलवे विद्युतीकरण कार्य का शिलान्यास करने जाने के दौरान थोड़ी देर के लिए बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर भी रूके.बेतिया पहुंचे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सुगम सफर की उम्मीदों की रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को हरी झंडी दिखाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस रेल के विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की गति बढेगी
. *इस अवसर पर मोतिहारी के भाजपा विधायक ने रेल यात्री सुविधाओं को बढाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा*

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण