पटना को 237 आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका चाहिए, भरें फॉर्म



Raftaar News 24 ● Anurag Shrivastava

★पटना को 237 आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका चाहिए, भरें फॉर्म

•बिहार सरकार (पटना) के समाज कल्याण विभाग ने समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका के 237 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां बाढ़-अथमलगोला, मोकामा-घोसवरी और पालीगंज के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नए आंगनवाड़ी केंद्रों में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य महिलाएं पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकती हैं। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित जानकारियां इस प्रकार हैं :

•परियोजना का नाम : बाढ़-अथमलगोला
कुल पद : 38
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनवाड़ी सेविका, पद : 20
- आंगनवाड़ी सहायिका, पद : 18

•परियोजना का नाम : मोकामा-घोसवरी
कुल पद : 50
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनवाड़ी सेविका, पद : 26
- आंगनवाड़ी सहायिका, पद : 24

•परियोजना का नाम : पालीगंज
कुल पद : 149
(पदों के आधार पर रिक्तियां)
- आंगनवाड़ी सेविका, पद : 75
- आंगनवाड़ी सहायिका, पद : 74

•योग्यता (पद के आधार पर)
- आंगनवाड़ी सेविका पद के लिए  : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास की हो।
- आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए : आठवीं की परीक्षा पास की हो। इस पद के लिए चयन में विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

•आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

•आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट www.patna.bih.nic.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ आपको Recruitments सेक्शन नजर आएगा।
- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Other Recruitments/Results लिंक पर क्लिक करें।
- इस तरह नई विंडो खुलेगी। यहां आप ‘जिला प्रोग्राम कार्यालय, पटना (I.C.D.S)’ सेक्शन  में जाएं।
- इस सेक्शन के सामने ‘आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका के चयन हेतु विज्ञापन| विज्ञापन सं.- 03/2017 -रिक्तियां’ लिंक मौजूद है। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद ‘मार्गदर्शिका 2016 एवं आवेदन पत्र का प्रपत्र एवं विभागीय पत्रांक’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसमें दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ लें। साथ ही दिए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
- फिर इसे एक लिफाफे में डालें और डाक माध्य मे संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करा दें।


•आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 28 जनवरी 2018

👉अधिक जानकारी के लिए यहां देखे:
फोन : 0612-2219073
वेबसाइट www.patna.bih.nic.in 

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण