आज से रिलीज़ हों रही है पद्मावत, करणी सेना ने बुलाया देशव्यापी बंद।


संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' तमाम विवाद, विरोध, धमकी, तोड़फोड और आगजनी के बीच गुरुवार 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में ये फिल्म देश भर के 4500 स्क्रीनों पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही उत्पात मचाए करणी सेना ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है.
विरोध के चलते सुरक्षा के इंतजाम
वहीं पुलिस और प्रशासन ने फिल्म की रिलीज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का दावा किया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राजधानी दिल्ली में थिएटरों के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं गुरुग्राम में पहले ही धारा 144 लगा दी गई है.
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं दीपिका
24 जनवरी को पूरे देश में इस फिल्म के पेड प्रिव्यू के शोज भी रखे गए. जिसे देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म की काफी सराहना करते हुए कहा कि उन्हें फिल्म कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा. फिल्म में का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि वे इस की रिलीज और लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर काफी उत्साहित हैं. दीपिका ने अपने सभी क्रू सदस्यों की ओर से फिल्म का समर्थन करने वालों को शुक्रिया कहा.
It's time for us to celebrate & see the film do wonders at box office. The best response is the one we can give to someone through the work we do. This time I am excited about the box office because it is going to be earth shattering: Deepika Padukone #Padmaavatpic.twitter.com/GeMArw39NL

— ANI (@ANI) 24 January 2018
फिल्म देखकर दर्शक करें फैसला: शाहिद
ने बताया कि वे पद्मावत से पहले काफी घबराए हुए थे क्योंकि लोगों को फिल्म में उनके किरदार के बारे में बहुत कम पता था. शाहिद ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास है. ऐसा किरदार निभाना कठिन था और वे इसके लिए आभारी हैं. 'शाहिद ने कहा, हमने सब कुछ कर लिया है, अब फैसला करने की बारी दर्शकों की है.'
Prior to #Padmaavat I was nervous, because people know very less of my character (in the film). It's a very important film for me. It's tough to essay a role like this. I feel thankful & honored. We've done everything, it's time for people to decide what they feel.: Shahid Kapoor pic.twitter.com/yOXttVSS9O

— ANI (@ANI) 24 January 2018
पद्मावत के खिलाफ उग्र विरोध
फिल्म पद्मावत का विरोध इस हद तक बढ़ गया है कि बुधवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में उपद्रवियों ने पहले रोडवेज की एक बस को फूंक दिया. फिर सोहना रोड पर उपद्रवियों ने किया. बच्चों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर बच्चों को फर्श पर लेट कर बचने की सलाह दे रही है.

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण