लूट के विरोध में पूर्णतः बंद रहा सरैया बाजार






सोमवार को डिशटीवी दुकान संचालक से हुई छह लाख की लूट जिसमे स्थानीय लोगो द्वारा एक लुटेरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया इसके बाद भी अभीतक पैसे की बरामदगी नही होने के विरुद्ध व्यवसायी संघ के आहवाहन पर पूरा बाजार बंद रहा।

बंद से यातायात तथा दवा दुकानों को अलग रखा गया था। सभी दुकानदार फुटपाथ से लेकर बड़े दुकान तक सभी ने अपनी प्रतिष्ठान बंद रखकर धरने पर बैठकर तीन दिनों के अंदर लुटे गये पैसे की बरामदगी की मांग की।

तीन दिनों के अंदर पैसे की बरामदगी नही होने पर अनिश्चितकालीन बंदी के साथ अनिश्चित काल के लिए सड़क को जाम किया जएगा साथ ही पीड़ित दुकानदार का पिछले डेढ़ साल से जिलाधिकारी के यहाँ शस्त्र अनुज्ञप्ति का अदेवन दिए हुए है जो अभीतक लंबित है उन्हें जल्द शस्त्र का अनुज्ञप्ति प्रदान किया जाए।व्यवसायी संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि अपनी मांग पत्र के साथ आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से भी मिले।

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण