अहमदाबाद: करणी सेना के 2000 लोगों का मॉल में उत्पात, 50 वाहन आग के हवाले


संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के विरोध में गुजरात में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के एक मॉल के पास कर्णी सेना के सदस्यों ने मॉल में ही आग लगा दी.

बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. आग की चपेट में मॉल और आसपास की दुकानें भी आ गईं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मॉल में आगजनी करने वालों की भीड़ में करीब 2 हजार तक लोग शामिल थे.

बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ घंटे तक कर्णी सेना के सदस्यों ने पूरा इलाका जाम करके रखा था. इन्होंने मॉल और इसके आस-पास की दुकानों के साथ ही वहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. दर्जनों वाहन आग की चपेट में आ गए.


हिमालयन मॉल के मैनेजर राकेश मेहता ने कहा है कि उन्होंने मॉल के बाहर पहले ही एक बोर्ड में यह लिखकर टंगवा दिया था कि यहां पद्मावत फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. उन्होंने कहा है कि इसके बावजूद मॉल को तबाह कर दिया गया.

Comments

Popular posts from this blog

आज दिखाते है कैसे अपने ही नज़रो के सामने इंसानियत मरती है?

मुजफ्फरपुर को भी सुलगाने लगा हैं "पद्मावत" का आग

बिहार झारखंड में दिखा चंद्रग्रहण